किसी की स्वाधीनता छीनने नहीं दूंगी : ममता बनर्जी

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भाजपा शासित राज्यों पर बंगाल के प्रवासी मजदूरों के साथ भाषाई आधार पर उत्पीड़न का गुरुवार को फिर आरोप लगाते हुए भाजपा व केंद्र पर जोरदार हमला बोला.

By AKHILESH KUMAR SINGH | August 15, 2025 1:12 AM

कहा : बंगालियों का अपमान नहीं करूंगी बर्दाश्त

मुख्यमंत्री ने बंगाल के प्रवासी मजदूरों के साथ भाषाई आधार पर उत्पीड़न का आरोप लगाकर फिर घेरा

एसआइआर के बहाने बंगाल में एनआरसी लागू करने की चल रही है साजिश

संवाददाता, कोलकाता

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भाजपा शासित राज्यों पर बंगाल के प्रवासी मजदूरों के साथ भाषाई आधार पर उत्पीड़न का गुरुवार को फिर आरोप लगाते हुए भाजपा व केंद्र पर जोरदार हमला बोला. 79वें स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर दक्षिण कोलकाता के बेहला में आयोजित एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए ममता ने स्पष्ट कहा : मैं बंगालियों का अपमान हरगिज बर्दाश्त नहीं करूंगी. ममता ने आजादी की लड़ाई में बंगाल के योगदान को गिनाते हुए यह भी दोहराया कि यदि बंगाल न होता तो भारत को आजादी नहीं मिलती. ममता ने उल्लेख किया कि बंगाल में दूसरे राज्यों के डेढ़ करोड़ से ज्यादा प्रवासी श्रमिक सम्मान के साथ काम कर रहे हैं. यहां उन्हें कभी परेशान नहीं किया जाता. उन्होंने सवाल किया कि फिर बंगाल के श्रमिकों के साथ भाषाई आधार पर उत्पीड़न क्यों किया जा रहा? सीएम ने देश की आजादी में बंगाल के योगदान को याद किया. स्वतंत्रता दिवस समारोह को लेकर मुख्यमंत्री ने कहा : पहले बंगाल में 15 अगस्त पर कोई परेड नहीं होती थी. हम इकलौता राज्य हैं, जो स्वतंत्रता दिवस पर परेड आयोजित करता है. इसमें हर कोई हिस्सा लेता है. उन्होंने कहा कि अगर स्वतंत्रता आंदोलन में सबसे ज्यादा जान किसी ने दी है, तो वह बंगाल है.

ममता ने मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआइआर) के मुद्दे पर भी केंद्र को घेरा. उन्होंने कहा कि एसआइआर के बहाने बंगाल में एनआरसी लागू करने की साजिश चल रही है, लेकिन वह इसे कभी स्वीकार नहीं करेंगी. ममता ने कहा कि राज्य में विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा चुनाव आयोग की मिलीभगत से एसआइआर के नाम पर पुराने दस्तावेजों का हवाला देकर बंगाल के वोटरों के नाम मतदाता सूची से काटने की योजना बना रही है, जिससे लोग भयभीत हैं और आत्महत्या तक कर रहे हैं. उन्होंने जनता से अपील की कि वे डरें नहीं, क्योंकि वह मरते दम तक लोगों के अधिकार छिनने नहीं देंगी.

ममता ने चुनाव आयोग को फिर चेतावनी दी कि अगर एक भी असली वोटरों के नाम मतदाता सूची से हटाए गए, तो वह सख्त कदम उठायेंगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है