पारिवारिक विवाद में पति ने पत्नी को ही चाकू से गोदकर मार डाला
पारिवारिक विवाद में एक पति ने अपनी पत्नी को चाकू से गोदकर मार डाला. इस घटना से नदिया जिले के बीरनगर में हड़कंप मच गया है.
प्रतिनिधि, कल्याणी.
पारिवारिक विवाद में एक पति ने अपनी पत्नी को चाकू से गोदकर मार डाला. इस घटना से नदिया जिले के बीरनगर में हड़कंप मच गया है. सूत्रों के मुताबिक, गुरुवार सुबह बीरनगर लाइब्रेरी पाड़ा के रहने वाले प्राण कृष्ण साहा (50) ने अचानक अपनी पत्नी बेबी साहा (45) पर धारदार हथियार से हमला कर दिया. आरोपी ने अपनी पत्नी बेबी साहा को जमीन पर पटक दिया और उसपर अंधाधुंध वार किया. फिर, जब वह गंभीर रूप से घायल होकर चिल्लाने लगी, तो पड़ोसी दौड़कर आये. उन्हें आता देख प्राण कृष्ण भाग गया. पड़ोसियों ने बेबी साहा को अस्पताल में पहुंचाया. उसे पहले गंभीर हालत में बीरनगर अस्पताल ले जाया गया, लेकिन हालत बिगड़ने पर उसे राणाघाट महकमा अस्पताल ले जाया गया. लेकिन उसे बचाया नहीं जा सका. ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. घटना के बाद से आरोपी पति फरार है. तहेरेपुर थाने की पुलिस ने उसकी तलाश शुरू कर दी है.
मृत महिला की एक बेटी भी है. अभी तक बेबी साहा की हत्या की असली वजह अभी पता नहीं चली है. मृतका की एक रिश्तेदार ने कहा कि उन्हें नहीं पता कि उनके बीच कोई पारिवारिक झगड़ा था या नहीं. घटना के समय वह दुकान पर थी. उसे फोन करके मामले की जानकारी दी गयी. वह दौड़कर गयी तो देखा कि बेबी जमीन पर पड़ी थी. उसे पहले बीरनगर अस्पताल में भर्ती कराया गया. हालत बिगड़ने पर उसे रानाघाट अस्पताल में शिफ्ट कर दिया गया. लेकिन उसे बचाया नहीं जा सका.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
