पत्नी को गोली लगने के मामले में पति पुलिस हिरासत में
शिवपुर थाना क्षेत्र के जीटी रोड स्थित एक बहुमंजिली इमारत में बुधवार सुबह हुए गोलीकांड के आरोपी पति गोपाल यादव को गुरुवार को हावड़ा सीजेएम कोर्ट में पेश किया गया.
पिस्टल साफ करते समय गलती से चली गोली का दावा
विदेश यात्रा को लेकर दंपती में झगड़े की भी चर्चा
हावड़ा. शिवपुर थाना क्षेत्र के जीटी रोड स्थित एक बहुमंजिली इमारत में बुधवार सुबह हुए गोलीकांड के आरोपी पति गोपाल यादव को गुरुवार को हावड़ा सीजेएम कोर्ट में पेश किया गया. अदालत ने उसे पांच दिनों की पुलिस हिरासत में भेज दिया. पुलिस अब रिमांड पर लेकर घटना के सभी पहलुओं की जांच कर रही है. बुधवार सुबह 15वीं मंजिल पर स्थित फ्लैट में गोली चलने से गृहवधू पूनम यादव गंभीर रूप से जख्मी हो गयी थी. प्राथमिक जांच में पता चला कि गोली उसके गले को छूते हुए निकल गयी. उसे तुरंत कोलकाता के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी हालत पहले से बेहतर बतायी जा रही है. पुलिस पूछताछ में आरोपी गोपाल यादव ने दावा किया है कि वह अपनी पिस्तौल साफ कर रहा था, तभी गलती से ट्रिगर दब गया. उस समय पत्नी पूनम बिस्तर के पास कुर्सी पर बैठी थी. आरोपी के अनुसार, उसका पत्नी को नुकसान पहुंचाने का कोई इरादा नहीं था.
हालांकि दूसरी ओर, घटना के वक्त दंपती के बीच विदेश दौरे को लेकर विवाद होने की भी जानकारी सामने आ रही है. बताया जाता है कि इसी दौरान बहस के बीच गोली चली, जो बाद में पूनम को छूते हुए निकल गयी. पुलिस दोनों ही कोणों (दुर्घटना और घरेलू विवाद) को ध्यान में रखते हुए जांच आगे बढ़ा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
