नाबालिग पत्नी के मां बनते ही पति पर एफआईआर दर्ज
तालतला महिला थाने में जीरो एफआइआर दर्ज
तालतला महिला थाने में जीरो एफआइआर दर्ज
कोलकाता. एनआरएस मेडिकल कॉलेज व अस्पताल में बुधवार को एक किशोरी ने बच्चे को जन्म दिया. इसी दौरान अस्पताल प्रशासन द्वारा दी गयी सूचना के आधार पर तालतला महिला थाने की पुलिस ने किशोरी के पति के खिलाफ चाइल्ड मैरिज एक्ट और पॉक्सो एक्ट की धाराओं के तहत जीरो एफआइआर दर्ज की है. मामला अब जांच के लिए किशोरी के ससुराल क्षेत्र के बेलियाघाटा थाने में स्थानांतरित किया जा रहा है.
क्या है मामला? : पुलिस सूत्रों के अनुसार, एनआरएस अस्पताल के डॉक्टरों ने पुलिस को सूचना दी कि एक नाबालिग लड़की, जिसकी उम्र 18 साल से कम है, गर्भवती थी और उसने एक संतान को जन्म दिया है. जांच में सामने आया कि किशोरी की शादी वर्ष 2022 में हुई थी, जब वह कथित रूप से और भी कम उम्र की थी. फिलहाल उसे उसके मायके वालों द्वारा अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
पति के खिलाफ गंभीर धाराओं में मामला दर्ज
तालतला महिला थाना पुलिस ने किशोरी के पति के खिलाफ पॉक्सो अधिनियम व बाल विवाह निषेध धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है. पुलिस का कहना है कि यह स्पष्ट रूप से एक नाबालिग से विवाह और यौन संबंध का मामला है, जिसमें कानून सख्त कार्रवाई की अनुमति देता है.पुलिस ने पुष्टि की कि जीरो एफआइआर दर्ज कर केस को बेलियाघाटा थाने में स्थानांतरित कर दिया गया है, जहां किशोरी का ससुराल स्थित है. आगे की जांच वहीं से की जायेगी. पुलिस ने कहा कि मामले में कानूनी प्रक्रिया के तहत आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
