हुमायूं कबीर फरवरी में एक लाख लोगों के साथ ‘कुरान ख्वानी’ का आयोजन करेंगे

तृणमूल कांग्रेस के निलंबित विधायक हुमायूं कबीर ने रविवार को कहा कि वह फरवरी में एक लाख लोगों के साथ ‘कुरान ख्वानी’ (कुरान का पाठ करना) का आयोजन करेंगे.

By AKHILESH KUMAR SINGH | December 8, 2025 1:58 AM

संवाददाता, कोलकाता

तृणमूल कांग्रेस के निलंबित विधायक हुमायूं कबीर ने रविवार को कहा कि वह फरवरी में एक लाख लोगों के साथ ‘कुरान ख्वानी’ (कुरान का पाठ करना) का आयोजन करेंगे. संतों व अध्यात्मिक गुरुओं के एक समूह ने कोलकाता में पांच लाख लोगों के साथ भगवद गीता पाठ का आयोजन किया है. मुर्शिदाबाद जिले में शनिवार को अयोध्या की बाबरी मस्जिद की तर्ज पर एक मस्जिद की नींव रखने वाले कबीर ने कहा कि वह सभी प्रतिभागियों को मांस और चावल का भोज देंगे. उन्होंने मुर्शिदाबाद जिले के रेजिनगर में पत्रकारों से कहा: मैं फरवरी में एक लाख लोगों के साथ ‘कुरान ख्वानी’ का आयोजन करूंगा. इसके बाद बाबरी मस्जिद का निर्माण कार्य शुरू होगा. उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा गीता पाठ का आयोजन कर सत्ता पर काबिज होने की कोशिश कर रही है. कुरान की तिलावत के माध्यम से हम ज्यादा से ज्यादा मुस्लिम विधायकों को विधानसभा में लाने का प्रयास करेंगे. एक लाख हाफिज से कुरान पढ़वाऊंगा. उन्होंने यह भी कहा कि भाजपा कुछ नया नहीं कर रही है. हमेशा से हिंदुत्व कार्ड खेला है. वे लोग राम मंदिर के एजेंडों के साथ सत्ता में आये. उनका कहना था कि सनातन धर्म का कोई भी व्यक्ति गीता पाठ कर सकता है. मैं इसका सम्मान करता हूं.

विधायक पद से इस्तीफा नहीं देंगे हुमायूं कबीर

कोलकाता. भरतपुर से तृणमूल कांग्रेस के विधायक हुमायूं कबीर ने पार्टी से निलंबित होने के बाद नयी पार्टी बनाने व विधायक पद से इस्तीफा देने की बात बात कही थी. हालांकि, रविवार को वह अपने बयान से पलट गये. उन्होंने कहा कि विधायक पद से वह इस्तीफा नहीं देंगे. यहां के लोगों के बारे में सोच कर उन्होंने अपना इरादा बदल लिया है. कबीर ने कहा कि तृणमूल सांसद यहां लोगों को मिलते नहीं हैं. बड़ी संख्या में दस्तावेज पर हस्ताक्षर करने पड़ते हैं. यहां की जनता के हित को देखते हुए फिलहाल उन्होंने इस्तीफा देने का इरादा बदल दिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है