उद्योग जगत में हावड़ा अपना खोया हुआ गौरव पुनः प्राप्त कर रहा है : अरूप राय
चालू वित्त वर्ष में हावड़ा जिले में सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योगों की लगभग 19 हजार नयी इकाइयां शुरू हुई हैं.
सिनर्जी के तहत शुरू हुई हैं 19 हजार नयी इकाइयां
संवाददाता, हावड़ा.
चालू वित्त वर्ष में हावड़ा जिले में सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योगों की लगभग 19 हजार नयी इकाइयां शुरू हुई हैं. करीब एक लाख पांच हजार बेरोजगारों को रोजगार मिला है. वर्तमान में हावड़ा जिले में एक लाख 15 हजार 269 लघु, मध्यम व बड़े उद्योग कार्यरत हैं. सोमवार को शरत सदन में आयोजित ‘सिनर्जी’ के कार्यक्रम में ये बातें मंत्री अरूप राय ने कही. इस एक दिवसीय कार्यक्रम की शुरूआत मंत्री अरूप राय ने दीप जलाकर की. इस अवसर पर विधायक नंदिता चौधरी, डॉ राणा चटर्जी, डॉ निर्मल माझी, लघु उद्योग विकास समिति के उपाध्यक्ष जयप्रकाश मजूमदार, सूक्ष्म, लघु व मध्यम विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव राजेश पांडे, डीएम डॉ पी दीपाप प्रिया, पुलिस आयुक्त प्रवीण त्रिपाठी समेत कई अतिथि उपस्थित थे. इस मौके पर मंत्री श्री राय ने कहा कि हावड़ा उद्योग जगत में अपना खोया हुआ गौरव पुनः प्राप्त कर रहा है. यह खुशी की बात है. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की पहल पर हर जिले में सिनर्जी का आयोजन हो रहा है. यहां जिले के उद्यमियों की विभिन्न समस्याओं का त्वरित समाधान किया जा रहा है.
हाल ही में जिले में एमएसएमइ क्षेत्र में लगभग सात हजार स्वीकृतियां दी गयीं हैं. उद्यमियों को विभिन्न सुविधाएं प्रदान की जा रही हैं. किसी भी तरह से उत्पादन बंद नहीं किया जायेगा. अगर उद्यमियों को कोई समस्या आती है, तो वे तुरंत जिला प्रशासन से संपर्क कर सकते हैं. सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव राजेश पांडे ने कहा कि लगातार 10 वर्षों से जिला स्तर पर सिनर्जी का आयोजन किया जा रहा है. इसके परिणामस्वरूप उद्यमियों की किसी भी समस्या का समाधान जल्द हो रहा है. उद्योग स्थापित करने के लिए त्वरित मंजूरी देना संभव हो पा रहा है. इस दिन भी हावड़ा के कई उद्यमियों को विभिन्न विभागों की मंजूरी दी गयी. इस वर्ष हावड़ा जिले में करीब 19 हजार नयी इकाइयां स्थापित की गयीं हैं, जहां लाखों लोगों को नया रोजगार प्रदान किया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
