श्रीनगर में फंसे अशोकनगर के 12 पर्यटक अपने घर लौटे

पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद पिछले चार दिनों से श्रीनगर के एक होटल में फंसे बारासात के अशोकनगर निवासी 12 पर्यटक शनिवार को किसी तरह कर्ज लेकर अपने घर लौट आये. आतंकी हमले के कारण सभी यातायात सेवाएं बाधित हो गयी थीं, जिससे पर्यटकों को श्रीनगर में ही रुकना पड़ा.

By BIJAY KUMAR | April 26, 2025 11:11 PM

बारासात.

पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद पिछले चार दिनों से श्रीनगर के एक होटल में फंसे बारासात के अशोकनगर निवासी 12 पर्यटक शनिवार को किसी तरह कर्ज लेकर अपने घर लौट आये. आतंकी हमले के कारण सभी यातायात सेवाएं बाधित हो गयी थीं, जिससे पर्यटकों को श्रीनगर में ही रुकना पड़ा.पर्यटकों ने बताया कि उनके पास पैसे खत्म हो गये थे और वे पूरी तरह से असहाय महसूस कर रहे थे. अंत में उन्होंने अपने परिचितों से संपर्क कर कर्ज में पैसे मंगाये और हवाई टिकट लेकर किसी तरह घर लौटे.

गोपी मजुमदार, पल्लवी दास और शंपा मजूमदार समेत कुल 12 लोगों के इस दल में पांच पुरुष और सात महिलाएं थीं. ये सभी 13 अप्रैल को घूमने निकले थे और श्रीनगर, गुलमर्ग, सोनमर्ग व ट्यूलिप गार्डन का दौरा करने के बाद 18 अप्रैल को पहलगाम पहुंचे थे. हमले से एक दिन पहले ही उन्होंने बैसरन घाटी की सैर की थी.

कोलकाता वापसी से ठीक पहले हुए हमले ने उन्हें भीतर तक डरा दिया. आर्थिक तंगी और मानसिक तनाव के बीच किसी तरह घर लौटने के बाद भी उनके चेहरों पर भय साफ झलक रहा था. उनका कहना है कि वे छुट्टियां मनाने निकले थे, लेकिन यह अनुभव कभी भूल नहीं पायेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है