नौवीं-दसवीं के छात्रों के ट्रांसफर पर गाइडलाइन

वेस्ट बंगाल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन ने बुधवार को कक्षा नौ और 10 के छात्रों के ट्रांसफर को लेकर नयी गाइडलाइन जारी की है.

By AKHILESH KUMAR SINGH | December 25, 2025 1:59 AM

कोलकाता. वेस्ट बंगाल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन ने बुधवार को कक्षा नौ और 10 के छात्रों के ट्रांसफर को लेकर नयी गाइडलाइन जारी की है. बोर्ड के सचिव एस घोष के हस्ताक्षरित प्रेस बयान के अनुसार, जो स्कूल केवल आठवीं कक्षा तक पढ़ाते हैं, वहां के छात्र अन्य स्कूलों में नौवीं और दसवीं कक्षा में दाखिला ले सकते हैं. वहीं, जो छात्र अपने वर्तमान माध्यमिक स्कूल से किसी अन्य स्कूल में ट्रांसफर होते हैं, उनके लिए कुछ प्रतिबंध लागू होंगे. ऐसे छात्रों को वहीं पढ़ाई करनी होगी. केवल आपात परिस्थितियों में ही स्कूल बोर्ड के तय नियमों के अनुसार 10 छात्रों को ही ट्रांसफर की अनुमति दी जा सकती है. बोर्ड ने यह भी स्पष्ट किया कि आठवीं तक के स्कूलों के छात्र अन्य स्कूल में दाखिला ले सकते हैं, लेकिन उन्हें स्कूल द्वारा निर्धारित एडमिशन क्राइटेरिया को पूरा करना होगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है