जीएसटी कटौती का वित्तीय स्थिति पर पड़ सकता है असर

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के प्रधान सलाहकार अमित मित्रा ने शुक्रवार को माल एवं सेवाकर (जीएसटी)की दरों में कटौती का स्वागत करते हुए इसे सैद्धांतिक रूप से एक बहुत अच्छा कदम बताया

By AKHILESH KUMAR SINGH | September 6, 2025 1:44 AM

बोले अमित मित्रा संवाददाता, कोलकाता मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के प्रधान सलाहकार अमित मित्रा ने शुक्रवार को माल एवं सेवाकर (जीएसटी)की दरों में कटौती का स्वागत करते हुए इसे सैद्धांतिक रूप से एक बहुत अच्छा कदम बताया, लेकिन साथ ही आगाह किया कि इससे राज्यों की वित्तीय स्थिति पर गंभीर असर पड़ सकता है, जिससे स्वास्थ्य, शिक्षा और महिला कल्याण के लिए वित्तपोषण में मुश्किल आ सकती है. मित्रा ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर पोस्ट में एक समाचार चैनल को दिये गये साक्षात्कार को साझा किया, जिसमें उन्होंने कहा कि जब तक राज्यों के राजस्व घाटे की भरपायी नहीं की जाती तब तक, यह संघवाद का उल्लंघन है और चेतावनी दी कि वास्तविक प्रभाव आधिकारिक तौर पर स्वीकार किये जाने से कहीं अधिक बड़ा होगा. उन्होंने मुनाफाखोरी-रोधी प्राधिकरण की अनुपस्थिति पर चिंता व्यक्त की, जिसका उद्देश्य यह सुनिश्चित करना था कि कर कटौती उपभोक्ताओं तक पहुंचे. मित्रा ने कहा कि इससे संदेह पैदा होता है कि क्या आम लोगों को इस कटौती का लाभ मिलेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है