कल्याण के खिलाफ एफआइआर करें राज्यपाल : अर्जुन सिंह

राज्यपाल सीवी आनंद बोस के खिलाफ तृणमूल कांग्रेस के सांसद कल्याण बनर्जी द्वारा दिये गये बयान पर रविवार को बैरकपुर के पूर्व सांसद अर्जुन सिंह ने हमला बोला.

By SUBODH KUMAR SINGH | November 17, 2025 12:12 AM

हालीशहर में बैरकपुर के पूर्व सांसद के नेतृत्व में निकाली गयी रैली

बैरकपुर. राज्यपाल सीवी आनंद बोस के खिलाफ तृणमूल कांग्रेस के सांसद कल्याण बनर्जी द्वारा दिये गये बयान पर रविवार को बैरकपुर के पूर्व सांसद अर्जुन सिंह ने हमला बोला. श्री सिंह ने कहा कि राज्यपाल को उनके खिलाफ एफआइआर दर्ज करना चाहिए. मालूम हो कि कल्याण बनर्जी ने राज्यपाल को लेकर कहा था कि राज्यपाल को कह दें कि वे भाजपा के अपराधियों को राजभवन में बुलाना बंद करें. वह उन्हें वहां रख रहे हैं और उन्हें हथियार दे रहे हैं, ताकि वे तृणमूल के कार्यकर्ताओं पर हमले कर सकें. जब तक यह राज्यपाल, राजभवन में हैं, तब तक बंगाल के साथ कुछ अच्छा नहीं हो सकता. हालीशहर में बैरकपुर सांगठनिक जिला भाजपा की ओर से एसआइआर के समर्थन में निकाली गयी रैली में बैरकपुर के पूर्व सांसद अर्जुन सिंह ने तृणमूल पर जमकर कटाक्ष किया. रैली का नेतृत्व करते हुए श्री सिंह ने कल्याण बनर्जी पर भी हमला बोला.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है