स्वतंत्रता दिवस से पहले राज्य को मिली पहली एसी लोकल ट्रेन की सौगात
आखिरकार इंतजार खत्म हुआ. कोलकाता के उपनगरीय रेल यात्रियों को रविवार को स्वतंत्रता दिवस से पहले एसी इएमयू लोकल ट्रेन का तोहफा मिल गया.
श्रीकांत शर्मा, कोलकाता
आखिरकार इंतजार खत्म हुआ. कोलकाता के उपनगरीय रेल यात्रियों को रविवार को स्वतंत्रता दिवस से पहले एसी इएमयू लोकल ट्रेन का तोहफा मिल गया. दो केंद्रीय राज्यमंत्रियों सुकांत मजूमदार और शांतनु ठाकुर ने यहां सियालदह स्टेशन से राज्य की पहली एसी लोकल की शुरुआत की. पूर्व भारत की पहली 01637/ 01638 सियालदह – राणाघाट- सियालदह एसी लोकल ट्रेन ने दोपहर 12 बजे अपनी पहली यात्रा सियालदह स्टेशन से शुरू की. उद्घाटन के लिए पूरी ट्रेन को फूलों से सजाया गया था. इस दौरान ट्रेन यात्रियों से खचा-खच भरी थी. ट्रेन में स्कूली बच्चों के साथ सियालदह उपनगरीय सेक्शन के यात्री मौजूद थे.एसी लोकल ट्रेन 110 किमी प्रति घंटे की अधिकतम गति से चलेगी और यह सियालदह और राणाघाट के बीच की दूरी केवल एक घंटे 40 मिनट में तय करेगी. सभी कोच एक दूसरे से जुड़े हुए हैं. इससे एक डिब्बे से दूसरे डिब्बे में आसानी से जाया जा सकेगा. उद्घाटन समारोह में केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री सुकांत मजूमदार के साथ केंद्रीय बंदरगाह, नौवहन और जलमार्ग राज्य मंत्री शांतनु ठाकुर, राज्य भाजपा अध्यक्ष व सांसद शमिक भट्टाचार्य, सांसद जगन्नाथ सरकार, भाजपा पार्षद सजल घोष, पूर्व रेलवे के जीएम मिलिंद देउस्कर, प्रधान मुख्य वाणिज्यिक प्रबंधक डॉ उदय शंकर झा और सियालदह डीआरएम राजीव सक्सेना मुख्य रूप से मौजूद रहे.
क्या है एसी लोकल की समयसारिणी
राणाघाट स्टेशन से सुबह 8:29 बजे 01638 डाउन राणाघाट-सियालदह एसी इएमयू लोकल ट्रेन रवाना होगी और सुबह 10:10 बजे सियालदह स्टेशन पहुंचेगीयही ट्रेन 01637 अप-सियालदह-राणाघाट एसी इएमयू लोकल ट्रेन के रूप में शाम 5.50 बजे रवाना सियालदह से रवाना होगी और रात 8:32 बजे राणाघाट पहुंचेगी. यह ट्रेन विधाननगर ( शाम 6.58 बजे) , दमदम ( रात 7.04 बजे), सोदपुर (रात 7.14 बजे), खड़दह ( रात 7.19 बजे), बैरकपुर ( रात 7.26), नैहाटी ( रात 7.50 बजे), कांचरापाड़ा (रात 7.58 बजे), कल्याणी ( रात 8.04 बजे) और चाकदह स्टेशन (रात 8.20 बजे) पर रुकेगी.आपात स्थिति में ड्राइवर और गार्ड से संपर्क कर सकेंगे यात्री
एसी इएमयू रेक विश्वस्तरीय सुविधाओं से लैस है. इस ट्रेन में स्टेनलेस स्टील बॉडी वाले 12 कोच पूर्णतः वातानुकूलित हैं. इसमें 1126 यात्री बैठ सकते हैं. पूरा रेक सीसीटीवी की निगरानी में है और यात्रियों को आपात स्थिति में ड्राइवर/गार्ड से संपर्क करने के लिए टॉक-बैक स्विच प्रदान किया गया है. जीपीएस सक्षम एलइडी डिस्प्ले सिस्टम यात्रियों को वास्तविक समय की जानकारी की सुविधा प्रदान करता है. महिलाओं की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए कई आधुनिक उपकरणों का इंतजाम किया गया है. ताकि आपात स्थिति में ट्रेन को तुरंत रोका जा सके और जरूरत पड़ने पर आरपीएफ से संपर्क किया जा सके. इंजन के ठीक पास दो डिब्बे महिलाओं के लिए आरक्षित किये गये हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
