गदखाली में यात्रियों से भरी नाव नदी में फंसी

उन्होंने पानी में कूदे यात्रियों को तुरंत दूसरी नाव में सुरक्षित निकाल लिया.

By GANESH MAHTO | September 10, 2025 12:22 AM

कोलकाता. दक्षिण 24 परगना के गोसाबा-बासंती के गदखाली में सोमवार शाम बड़ा हादसा टल गया. यात्रियों से भरी एक इंजनचालित भुटभुटी नाव अचानक नदी के बीचों-बीच रेत पर अटक गयी. घटना के बाद नाव में अफरातफरी मच गयी. कई यात्री घबराकर चीखने-चिल्लाने लगे, जबकि कुछ डर के मारे नदी में कूद पड़े. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, उस समय नदी में पानी कम था, लेकिन बहाव तेज था. स्थिति गंभीर देख पास की दूसरी नावों के चालक मदद के लिए आगे आये. उन्होंने पानी में कूदे यात्रियों को तुरंत दूसरी नाव में सुरक्षित निकाल लिया. करीब आधे घंटे की मशक्कत के बाद सभी यात्रियों को सकुशल बचा लिया गया. स्थानीय लोगों का आरोप है कि नाव में क्षमता से अधिक यात्रियों को सवार कराया गया था. उनका कहना है कि गोसाबा-गदखाली मार्ग पर रोजाना इसी तरह नियमों की अनदेखी कर यात्रियों की आवाजाही करायी जाती है, जिससे कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है