बैरकपुर विधानसभा क्षेत्र के सभी एचएस परीक्षार्थियों के लिए परीक्षा के दौरान परिवहन सेवा नि:शुल्क

विधायक राज चक्रवर्ती ने अपने केंद्र के सभी उच्च माध्यमिक परीक्षार्थियों के लिए परीक्षा के दौरान नि:शुल्क परिवहन सेवा की घोषणा की.

By Prabhat Khabar News Desk | February 25, 2025 1:33 AM

विधायक राज चक्रवर्ती की पहल पर सभी स्कूलों में दिये जा रहे कार्ड

कार्ड दिखाकर परीक्षार्थी नि:शुल्क टोटो-ऑटो व बस में कर पायेंगे यात्रा

संवाददाता, बैरकपुर.

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के निर्देश पर परीक्षार्थियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए बैरकपुर के विधायक राज चक्रवर्ती ने अपने केंद्र के सभी उच्च माध्यमिक परीक्षार्थियों के लिए परीक्षा के दौरान नि:शुल्क परिवहन सेवा की घोषणा की. इसे लेकर स्कूलों में उच्च माध्यमिक परीक्षार्थियों के लिए कार्ड वितरित किये गये, ताकि वे उन कार्ड को दिखाकर अपने-अपने परीक्षा केंद्र तक जाने के लिए टोटो-ऑटो अथवा बस में बिना किराया दिये ही जा पायेंगे. फिर उन बस टोटो-ऑटो चालक उन कूपन कार्ड को लेकर रख लेंगे और वही कार्ड विधायक दफ्तर में दिखाकर अपना किराया बाद में ले लेंगे. इसके लिए विद्यार्थियों के उनकी सभी परीक्षाओं के दिनों को देखते हुए कार्ड दिये गये हैं.

सोमवार को बैरकपुर के लाटबागान स्कूल, बैरकपुर राजकीय विद्यालय, माठपाड़ा गर्ल्स स्कूल में बैरकपुर नगरपालिका के वार्ड 20 के पार्षद रमेश साव, बैरकपुर शहर आइएनटीटीयूसी के अध्यक्ष शुभेंदु चौधरी और बैरकपुर के विधायक राज चक्रवर्ती के प्रतिनिधि आकाश घोष की उपस्थिति में कार्ड वितरित किये गये.

वार्ड के पार्षद रमेश साव ने कहा कि यह सुविधा केवल बैरकपुर विधानसभा केंद्र में स्थित उच्च माध्यमिक परीक्षार्थियों के लिए है. उसी क्षेत्र में स्थित स्कूलों में दिये जा रहे हैं. परीक्षार्थी उन कार्ड के जरिये मुफ्त में ऑटो, टोटो और बस में परीक्षा के समय यात्रा कर सकते हैं. श्री साव ने कहा कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के निर्देश और विधायक की पहल पर यह शुरू किया गया, ताकि उच्च माध्यमिक परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र तक जाने में किसी तरह की दिक्कत न हो.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है