नदी के बीचो-बीच पलटी स्पीड बोट, चार लोगों की बची जान
उलबेड़िया थाना अंतर्गत दक्षिण जगदीशपुर इलाके में नदी के बीचो- बीच एक स्पीड बोट पलटने से चार लोग डूब गये
सोमवार सुबह ज्वार आने से हुआ हादसा
पिछले वर्ष भी बेलूड़ में ज्वार आने से अनियंत्रित हो गयी थी स्टीमर
हावड़ा. उलबेड़िया थाना अंतर्गत दक्षिण जगदीशपुर इलाके में नदी के बीचो- बीच एक स्पीड बोट पलटने से चार लोग डूब गये. हालांकि इन सभी को बचा लिया गया है. चारों को उलबेड़िया सब- डिविजनल अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इन लोगों की हालत खतरे से बाहर बतायी जा रही है. जानकारी के अनुसार, सोमवार सुबह 10.30 बजे अचानक हुगली नदी में ज्वार आ गया. नदी के बीच में इस स्पीड बोट के अलावा स्टीमर और कई सारे नाव घूम रहे थे. ज्वार इतना शक्तिशाली था कि स्पीड बोट नियंत्रण खोते हुए पलट गयी और इसमें सवार चार लोग पानी में डूब गये. इसी समय वहां से एक नाव गुजर रही थी. नाव पर सवार नाविकों ने नदी में छलांग लगाते हुए चारों को बचा लिया. सभी को नदी के किनारे लाया गया. प्राथमिक उपचार करने के बाद इन चारों को अस्पताल में भर्ती कराया गया. मालूम रहे कि पिछले वर्ष सुबह 11 बजे यात्रियों से भरी एक स्टीमर दक्षिणेश्वर से बेलूड़ मठ के लिए रवाना हुई थी. स्टीमर नदी के बीच पहुंची ही थी कि उसी समय ज्वार आ गया. ज्वार इतना तेज था कि स्टीमर लगभग अनियंत्रित हो गयी थी. यात्रियों ने शोर मचाना शुरू कर दिया था. हालांकि नाविक के सूझबूझ से किसी तरह की अप्रिय घटना नहीं हुई, लेकिन कुछ यात्रियों की तबीयत बिगड़ गयी थी. बेलूड़ पहुंचने पर यात्रियों को अस्पताल ले जाया गया था, जहां प्राथमिक इलाज के बाद सभी को छोड़ दिया गया था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
