सलकिया मर्डर मामले में दो नाबालिग पकड़ाये

हावड़ा के सलकिया में एक फ्लैट के अंदर घर के मालिक देबब्रत पाल (50) की हत्या के मामले में पुलिस ने दो नाबालिगों को गिरफ्तार किया है.

By SANDIP TIWARI | December 25, 2025 2:44 AM

हावड़ा. हावड़ा के सलकिया में एक फ्लैट के अंदर घर के मालिक देबब्रत पाल (50) की हत्या के मामले में पुलिस ने दो नाबालिगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस के अनुसार, पूछताछ के दौरान नौवीं कक्षा के दोनों छात्रों ने स्वीकार किया कि उनकी पिटायी के कारण देबब्रत की मौत हुई. हालांकि, हत्या की सटीक वजह अभी तक स्पष्ट नहीं हो सकी है. पुलिस यह भी जांच कर रही है कि क्या देबब्रत अपने पड़ोसी नाबालिगों के परिवार को मोबाइल फोन पर कोई आपत्तिजनक तस्वीर दिखाकर ब्लैकमेल कर रहा था, या हत्या के पीछे कोई वित्तीय कारण था. गौरतलब है कि गत सोमवार को सलकिया के कैबेत्रोपाड़ा लेन में स्थित चार मंजिला फ्लैट में देबब्रत पाल की लाश बरामद हुई थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है