राज्य भर में क्रिसमस की धूम
क्रिसमस के अवसर पर राज्यभर में उत्सव का माहौल रहता है.
कोलकाता. क्रिसमस के अवसर पर राज्यभर में उत्सव का माहौल रहता है. 24 की शाम से ही उत्सव का माहौल दिखा. 24 की मध्य रात्रि को चर्चों में आयोजित प्रार्थना सभा में लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. कोलकाता के पार्क स्ट्रीट समेत राज्य भर में विभिन्न जगहों पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. 24 की रात से शुरू हुआ जश्न 25 दिसंबर को पूरे शबाब पर होता है. एलन पार्क में कॉन्सर्ट होता है. स्वादिष्ट केक व मिठाईयों का दौर चलता है. यह सिर्फ धार्मिक नहीं, बल्कि एक बड़े सांस्कृतिक उत्सव का रूप ले लेता है. क्रिसमस का क्रेज पार्क स्ट्रीट ही नहीं, श्रीभूमि और उल्टाडांगा समेत विभिन्न जगहों पर देखने को मिलता है. श्रीभूमि में मेले का माहौल होता है. क्रिसमस के मद्देनजर कोलकाता में सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए दो हजार अतिरिक्त पुलिस फोर्स की तैनाती है. बंगाल पुलिस की तरफ से पांच हजार पुलिस की तैनाती की गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
