सियालदह मंडल में 19 को चार लोकल ट्रेनें रहेंगी रद्द
रखरखाव कार्य के कारण सियालदह और विधान नगर रोड स्टेशनों के बीच ब्रिज मरम्मत कार्य के लिए 19 और 20 नवंबर को ट्रेन परिचालन प्रभावित रहेगा
कोलकाता. रखरखाव कार्य के कारण सियालदह और विधान नगर रोड स्टेशनों के बीच ब्रिज मरम्मत कार्य के लिए 19 और 20 नवंबर को ट्रेन परिचालन प्रभावित रहेगा. रेलवे द्वारा मिली जानकारी के अनुसार, 19 नवंबर को सियालदह मंडल की चार लोकल ट्रेनों को रद्द किया गया है. मरम्मत कार्य 19 नवंबर की रात 11.35 बजे शुरू होगा, जो 20 नवंबर तड़के 3.30 बजे तक चलेगा इस दौरान यातायात और पावर ब्लॉक की योजना बनायी गयी है. 19 नवंबर को 32249 सियालदह-डानकुनी लोकल, 32252 डानकुनी-सियालदह लोकल, 31447 सियालदह-नैहाटी लोकल और 31450 नैहाटी-सियालदह लोकल रद्द रहेंगी. इस दिन 31542 शांतिपुर-सियालदह लोकल बैरकपुर तक ही जायेगी. जबकि 20 नवंबर को 31511 सियालदह-शांतिपुर लोकल, बैरकपुर स्टेशन से ही सियालदह स्टेशन के लिए वापसी करेगी. साथ ही 13106 बलिया – सियालदह एक्सप्रेस और 53171 सियालदह – लालगोला पैसेंजर को मार्ग में नियंत्रित किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
