अलग-अलग जगहों पर सड़क हादसों में चार की गयी जान

मृतक का नाम मरेंद्र प्रसाद मित्रा (66) बताया गया है.

By GANESH MAHTO | September 11, 2025 12:42 AM

कोलकाता. चार अलग स्थानों पर सड़क हादसे में चार लोगों की जान चली गयी. पहली घटना पर्णश्री थानाक्षेत्र स्थित एयरपोर्ट रोड में मंगलवार देर रात की है. यहां सड़क हादसे में बाइक चालक की मौत हो गयी. मृतक का नाम अमित महापात्र (25) बताया गया है. दूसरी घटना गरफा थानाक्षेत्र स्थित प्रिंस अनवर शाह कनेक्टर में मंगलवार रात की है. यहां तेज रफ्तार वाहन की चपेट में आकर राहगीर की मौत हो गयी. मृतक का नाम मरेंद्र प्रसाद मित्रा (66) बताया गया है. तीसरी घटना पोलेरहाट में मंगलवार रात की है. यहां सड़क हादसे में एक बाइक चालक की मौत हो गयी. मृतक का नाम मुस्तकिन शाह बताया गया है. चौथी घटना गोल्फग्रीन थानाक्षेत्र में मंगलवार रात की है. यहां तेज रफ्तार ऑटो की चपेट में आकर एक महिला राहगीर की मौत हो गयी. मृत राहगीर का नाम गांधारी सरदार (65) बताया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है