कमरहट्टी के पूर्व माकपा पार्षद का शव रेलवे ट्रैक से बरामद

जानकारी के मुताबिक मंगलवार सुबह से ही वह लापता थे

By Prabhat Khabar News Desk | February 26, 2025 10:56 PM

बैरकपुर. उत्तर 24 परगना जिले की कमरहट्टी नगरपालिका के वार्ड 33 के पूर्व माकपा पार्षद का शव रेलवे ट्रैक से बरामद किया गया. मृतक का नाम अमित पाल है. जानकारी के मुताबिक मंगलवार सुबह से ही वह लापता थे. उनके परिजनों ने बेलघरिया थाने में उनकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करायी थी. मंगलवार की रात रेलवे पुलिस ने बेलघरिया में रेलवे फाटक संख्या तीन के पास रेल लाइन के किनारे से उनका शव बरामद किया. रेलवे पुलिस जांच कर रही है कि यह हत्या या आत्महत्या का मामला है. रेलवे पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस का कहना है कि फिलहाल मौत के कारणों का पता नहीं चल पाया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल पायेगा. पूर्व पार्षद का शव बरामद होने को लेकर कमरहट्टी के पूर्व माकपा विधायक मानस मुखर्जी ने कहा कि अमित पाल काफी लोकप्रिय नेता थे. विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं के साथ उनके अच्छे संबंध थे. उन्होंने बताया कि परिवार में कोई समस्या नहीं थी. बेटे-बेटियां भी संपन्न हैं. घटना के पीछे उन्होंने साजिश की आशंका जतायी. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है