नाम-संकीर्तन के दौरान पांच महिला चोर रंगे हाथों पकड़ायीं

भक्तों की भीड़ में घुसकर सोने का हार उड़ाने की कर रही थीं कोशिश

By SANDIP TIWARI | November 19, 2025 10:34 PM

भक्तों की भीड़ में घुसकर सोने का हार उड़ाने की कर रही थीं कोशिश

कल्याणी. नदिया जिले के शांतिपुर थाना अंतर्गत बाबला निकुंजपुर गांव में आयोजित नाम-संकीर्तन कार्यक्रम में पांच महिला चोरों का एक समूह रंगे हाथों पकड़ा गया. भीड़ में शामिल ये महिलाएं हाथ उठाकर भक्ति में नाच रही थीं, लेकिन अवसर मिलते ही वारदात को अंजाम देने लगीं. चीख सुनते ही भंडाफोड़, स्थानीय लोगों ने पकड़कर सौंपा पुलिस को

कीर्तन के दौरान एक महिला ने अचानक गले से अपना सोने का हार खिंचने का प्रयास महसूस किया और चीख पड़ी. आसपास मौजूद महिलाओं ने आरोपी को वहीं दबोच लिया. थोड़ी ही देर बाद भीड़ में अन्य अजनबी महिलाएं भी संदिग्ध रूप से नजर आयीं. स्थानीय लोगों ने पांचों को पास के एक क्लब में रोककर पुलिस को सूचना दी. शांतिपुर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपित महिलाओं को थाने ले गयी. पुलिस के अनुसार, पकड़ी गयी महिलाओं के नाम शांतना पासवान, पार्वती शॉ, गीता दास, मीना पांडे और पूजा घोष हैं. ये सभी हुगली जिले की निवासी हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है