चोरी के मामले में पांच अरेस्ट 1.10 लाख रुपये भी बरामद

मामले की जांच नॉर्थ पोर्ट थाने और गुप्तचर विभाग द्वारा की जा रही थी.

By GANESH MAHTO | December 6, 2025 1:30 AM

कोलकाता पुलिस ने उत्तर प्रदेश के पांच आरोपियों को दबोचा कोलकाता. नॉर्थ पोर्ट थाना क्षेत्र के बाबूघाट इलाके में 13 नवंबर की सुबह हुए चोरी के मामले में कोलकाता पुलिस ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है. घटना तब हुई जब शिकायतकर्ता नदी में स्नान कर रहे थे और उनका बैग सीढ़ियों पर रखा था. बैग में 1.4 लाख रुपये, मोबाइल फोन और कपड़े थे. मामले की जांच नॉर्थ पोर्ट थाने और गुप्तचर विभाग द्वारा की जा रही थी. विश्वसनीय सूचना के आधार पर गुप्तचर विभाग के वॉच सेक्शन ने हावड़ा के उलबेड़िया थाना क्षेत्र से सभी पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार व्यक्तियों की पहचान रोहित राय, रामलाल राय, बोकेया माली, नारायण राय और बबलू राय के रूप में हुई है. ये सभी उत्तर प्रदेश के जालौन और मेरठ जिलों के निवासी हैं. पुलिस ने बताया कि पूछताछ में आरोपियों ने चोरी में शामिल होने की बात स्वीकार की. नारायण राय के बयान के आधार पर 1.10 लाख रुपये बरामद किये गये, जिन्हें चोरी की रकम के रूप में जब्त कर लिया गया है. मामले में संबंधित अन्य सामान की बरामदगी के प्रयास जारी हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है