गरियाहाट में फास्ट फूड की दुकान में लगी आग, आतंक

खबर पाकर दमकल की चार गाड़ियों के साथ दमकलकर्मी वहां पहुंचे और आग बुझाने में जुट गये.

By GANESH MAHTO | September 24, 2025 12:24 AM

कोलकाता. दक्षिण कोलकाता के गरियाहाट इलाके में फास्ट फूड की एक दुकान में आग लगने से वहां कुछ समय के लिए अफरातफरी की स्थिति व्याप्त हो गयी. आग स्विनहो स्ट्रीट में स्थित मैंडविला गार्डन के फास्ट फूड की दुकान में मंगलवार सुबह 11 बजे लगी. खबर पाकर दमकल की चार गाड़ियों के साथ दमकलकर्मी वहां पहुंचे और आग बुझाने में जुट गये. इधर, खबर पाकर बारिश के बीच मेयर फिरहाद हकीम वहां पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया. दोपहर तीन बजे के करीब आग पर काबू पाया गया. लोगों का कहना था कि फास्ट फूड की दुकान में आग लगने के साथ ही पूरा इलाका काले धुएं से भर गया. एक तो सोमवार देर रात से शहर में हो रही बारिश, ऊपर से आग की घटना ने इलाके के लोगों को आतंकित कर दिया. बारिश के कारण दमकल की गाड़ियों को वहां पहुंचने में थोड़ी मशक्कत का सामना करना पड़ा. चरा घंटे की कोशिशों के बाद आग पर काबू पाया गया.

इधर, मेयर फिरहाद हकीम ने कहां कि समय पर दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंच गयीं थीं, जिसके कारण आग ने भयावह रूप नहीं लिया. आग लगने के कारणों का पता लगाया जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है