बस्ती में लगी भीषण आग, 50 से ज्यादा झोपड़ियां जलकर राख
क्रिसमस की शाम को महानगर के गार्डेनरीच इलाके में बस्ती में आग लगने से इलाके में अफरातफरी की स्थिति व्याप्त हो गयी.
संवाददाता, कोलकाता
क्रिसमस की शाम को महानगर के गार्डेनरीच इलाके में बस्ती में आग लगने से इलाके में अफरातफरी की स्थिति व्याप्त हो गयी. घटना पहाड़पुर रोड में कचरा डीपो से सटी एक बस्ती में गुरुवार शाम 4.30 बजे के करीब लगी थी. तेज हवा के कारण कुछ ही मिनटों में आग की लपटों ने विकराल रूप धारण कर लिया. इसी बीच एक के बाद एक सिलिंडर विस्फोट होने के कारण 50 झोपड़ियां पूरी तरह जलकर खाक हो गयीं, जिससे दर्जनों परिवार के लगभग 300 लोगों के खुले आसमान के नीचे रात गुजारने की चुनौती सामने आ गयी है.
इलाके के लोगों ने बताया कि शाम करीब 4.30 बजे कचरे के ढेर से धुआं ऊपर उठते देखा गया. आसपास ज्वलनशील सामग्री और घनी आबादी होने के कारण आग तेजी से फैलने लगी. पहले दमकल की पांच गाड़ियां मौके पर पहुंची, बाद में हालात की गंभीरता को देखते हुए दमकल की तीन और गाड़ियों को मौके पर भेजा गया. संकरी गलियां होने के कारण दमकल की गाड़ियों को अंदर तक पहुंचने में दिक्कत हुई, जिससे आग को बुझाने की प्रक्रिया शुरू करने में थोड़ा समय लगा. लगभग चार घंटे की मशक्कत के बाद आग को नियंत्रित कर लिया गया, हालांकि कुछ स्थानों पर देर शाम तक पॉकिट फायर बने रहे.
स्थानीय लोगों के मुताबिक, अचानक धुआं देखकर बस्ती के लोग जान बचाकर भागने लगे. अधिकतर लोग घर से कोई सामान नहीं निकाल सके. कपड़े, जरूरी दस्तावेज और घरेलू सामान सब कुछ जल गया. आग लगने के कारणों का अब तक पता नहीं चल पाया है. पुलिस और दमकल विभाग ने जांच शुरू कर दी है. राहत की बात यह रही कि किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है, लेकिन भारी नुकसान के बाद पुनर्वास को लेकर सवाल खड़े हो गये हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
