संतोषपुर स्टेशन के पास झुग्गियों में लगी आग, मची अफरातफरी

रविवार को सियालदह मंडल के संतोषपुर स्टेशन के पास स्थिति झोपड़ियों में भयानक आग लगने के पास हड़कंप मच गया.

By Prabhat Khabar News Desk | March 10, 2025 12:58 AM

आग बुझने के बाद बजबज सेक्शन में ट्रेन सेवा हुई बहाल

संवाददाता, कोलकाता.

रविवार को सियालदह मंडल के संतोषपुर स्टेशन के पास स्थिति झोपड़ियों में भयानक आग लगने के पास हड़कंप मच गया. स्टेशन के दो नंबर प्लेटफॉर्म के पास आगजनी की जानकारी होते ही सियालदह-बजबज सेक्शन में ट्रेनों का परिचालन कुछ समय के लिए रोक दिया गया. बताते हैं कि आगजनी के बाद 20 से अधिक दुकानें आग में जलकर राख हो गयीं. लोगों ने बताया कि आग सुबह 6:45 बजे देखी गयी. पहले स्टेशन के बगल में एक दुकान में धुआं व फिर आग उठते हुए देखा गया. पलक झपकते ही आग की लपटों ने आसपास की दुकानों को अपनी चपेट में ले लिया. सुबह से ही स्टेशन पर ऑफिस जाने वाले यात्रियों की भीड़ लगी रही. आग की खबर फैलते ही स्टेशन परिसर में भारी हंगामा शुरू हो गया. रेलवे अधिकारियों ने आग की जानकारी अग्निशमन विभाग को दी, जिसके बाद तीन दमकल गाड़ियां घटनास्थल पर पहुंचे. अंतत: करीब डेढ़ घंटे की मशक्कत के बाद अग्निशमनकर्मी आग पर काबू पाने में सफल रहे. उधर आग की खबर लगते ही इलाके के लोगों ने भी बाल्टियों में पानी डालते देखे गये. लोगों ने बताया कि आग लगने के बाद पुरा इलाका काले धुएं से ढक गया.

घटना को लेकर दमकल विभाग ने जांच शुरू कर दिया है. हालांकि, अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि आग किस कारण से लगी. घटना के बाद दो नंबर प्लेटफॉर्म पर ट्रेनों का परिचालन रोक दिया गया. हालांकि घटना के करीब डेढ़ घंटे बाद रेल यातायात धीरे-धीरे सामान्य हो गया. घटना के संबंध में रेलवे का कहना है कि सियालदह-बजबज सेक्शन में ट्रेनों का परिचालन सुबह 6:45 बजे से सुबह 7:37 बजे तक नियंत्रित करना पड़ा. एहतियात के तौर पर इस दौरान ट्रेनों का परिचालन नियंत्रित किया गया. इसके परिणामस्वरूप, सियालदह-बजबज सेक्शन की आठ लोकल ट्रेनें औसतन लगभग 15 मिनट तक देरी से चलीं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है