सांकराइल : प्लास्टिक कारखाने में लगी आग, लाखों का नुकसान

सांकराइल थाना अंतर्गत धूलागढ़ स्थित पॉली पार्क के अंदर प्लास्टिक कारखाने में भयावह अग्निकांड की घटना से पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गयी.

By SUBODH KUMAR SINGH | March 22, 2025 1:07 AM

शुक्रवार अपराह्न करीब 4.30 बजे की घटना

संवाददाता, हावड़ा

सांकराइल थाना अंतर्गत धूलागढ़ स्थित पॉली पार्क के अंदर प्लास्टिक कारखाने में भयावह अग्निकांड की घटना से पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गयी. आग की लपटें इतनी विकराल थीं कि दमकलकर्मियों के पसीने छूट गये. आग को काबू में करने के लिए दमकलकर्मियों को घंटों मशक्कत करनी पड़ी. करीब चार घंटे के बाद आग नियंत्रित हुई. हालांकि अभी भी आग को बुझाने का काम जारी है. इस अग्निकांड में लाखों रुपये के नुकसान की खबर है.

जानकारी के अनुसार, पॉली पार्क के अंदर कई कारखाने हैं. इसी पॉर्क के अंदर एक प्लास्टिक कारखाना भी है. शुक्रवार शाम करीब 4.30 बजे कारखाने के अंदर से धुंआ निकलते देखा गया. इस समय श्रमिक काम कर रहे थे. श्रमिकों ने पहले आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन महज 15 मिनट के अंदर आग ने पूरे कारखाने को अपनी चपेट में ले लिया. आग की खबर मिलते ही पहले दमकल के पांच इंजन पहुंचे और आग बुझाने का काम शुरू किया. बताया जा रहा है कि कारखाने के अंदर ज्वलनशील पदार्थ होने के कारण आग तेजी से फैलती गयी. इसके बाद मौके पर 10 इंजन और पहुंची और कुल 15 दमकल इंजनों की मदद से आग को बुझाने का काम शुरू किया गया. खबर लिखे जाने तक आग को पूरी तरह नहीं बुझाया जा सका था. आग कैसे लगी, इसका खुलासा नहीं हो सका है. शनिवार को फॉरेसिंक टीम के पहुंचने की उम्मीद है. इस अग्निकांड में अभी तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. सूत्रों के मुताबिक इस कारखाने में एक हजार से ज्यादा पुरुष और महिलाएं काम करते हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है