बीएसएफ की महिला कांस्टेबल ने बांग्लादेशी गांजा तस्कर को पकड़ा

सुतिया में तैनात महिला कांस्टेबल बनीता जेना ने असाधारण साहस, त्वरित निर्णय क्षमता और सतर्कता का परिचय देते हुए एक संदिग्ध बांग्लादेशी तस्कर को पकड़ लिया.

By SUBODH KUMAR SINGH | November 15, 2025 1:04 AM

900 ग्राम गांजा बरामद कांस्टेबल ने दिखाया असाधारण साहस

संवाददाता, कोलकाता.

बीएसएफ के दक्षिण बंगाल फ्रंटियर के कृष्णानगर सेक्टर के अंतर्गत 67वीं बटालियन की सीमा चौकी सुतिया में तैनात महिला कांस्टेबल बनीता जेना ने असाधारण साहस, त्वरित निर्णय क्षमता और सतर्कता का परिचय देते हुए एक संदिग्ध बांग्लादेशी तस्कर को पकड़ लिया. आरोप है कि वह भारत से बांग्लादेश तक गांजा की तस्करी करने की कोशिश कर रहा था, लेकिन कांस्टेबल जेना की मुस्तैदी से उसकी योजना विफल हो गयी. बीएसएफ के अनुसार, कांस्टेबल जेना ने संदिग्ध गतिविधि देखकर काफी दूरी तक उसका पीछा किया और उसे पकड़ने में सफल रहीं. घटनास्थल से एक साइकिल तथा तस्कर के कब्जे से गांजा से भरा एक पैकेट बरामद किया गया. बरामद गांजे का वजन 900 ग्राम है और इसकी अनुमानित बाजार कीमत लगभग 45,000 रुपये बतायी गयी है. तस्कर की गिरफ्तारी के बाद इलाके की व्यापक तलाशी ली गयी, हालांकि कोई अतिरिक्त संदिग्ध सामग्री या वस्तु नहीं मिली. पकड़े गये तस्कर को जब्त सामान के साथ आगे की कानूनी कार्रवाई हेतु संबंधित विभाग के हवाले कर दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है