एक्सपायर्ड दवा खाने से गर्भवती महिला के बीमार होने का आरोप

गत सात मई को दवा लेने के बाद से महिला के शरीर पर दाने निकलने और जलन की शिकायत होने लगी.

By SANDIP TIWARI | May 21, 2025 11:38 PM

कल्याणी. नदिया जिले के राणाघाट नगरपालिका द्वारा संचालित एक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में उपलब्ध करायी गयी एक्सपायर्ड दवाएं खाने से एक गर्भवती महिला के बीमार होने का आरोप है. गत सात मई को दवा लेने के बाद से महिला के शरीर पर दाने निकलने और जलन की शिकायत होने लगी. पति को जब मामले का पता चला तो उसने नगरपालिका के चेयरमैन को इसकी सूचना दी, जिन्होंने उसके इलाज के लिए दूसरे नर्सिंग होम की व्यवस्था की. हालांकि वहां के डॉक्टर ने टिप्पणी की कि एक्सपायर हो चुकी दवाएं कोई समस्या नहीं हैं, लेकिन राणाघाट उपजिला अस्पताल के एक डॉक्टर ने कहा कि इससे गंभीर नुकसान हो सकता है और यहां तक कि मौत भी हो सकती है. घटना के बाद प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र से कई एक्सपायर दवाएं हटा दी गयीं. इस पूरी घटना ने राजनीतिक प्रतिक्रिया और प्रशासनिक निगरानी की कमी पर सवाल खड़े कर दिये हैं. राणाघाट नगरपालिका के चेयरमैन ने जांच का वादा किया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है