बजट का विस्तारित सत्र 10 मार्च से, सात को बीए कमेटी की बैठक

राज्य विधानसभा का विस्तारित बजट सत्र 10 मार्च से शुरू होगा.

By Prabhat Khabar News Desk | March 1, 2025 1:13 AM

20 मार्च तक सत्र के जारी रहने की संभावना

संवाददाता, कोलकाता.

राज्य विधानसभा का विस्तारित बजट सत्र 10 मार्च से शुरू होगा. विस्तारित सत्र के 20 मार्च तक जारी रहने की संभावना है. इससे पहले सात मार्च को बिजनेस एडवाइजरी कमेटी (बीए) की बैठक होगी.

इस बैठक में विधानसभा के कार्य दिवस पर भी चर्चा होगी. बीए कमेटी की बैठक के संबंध में विधानसभा अध्यक्ष विमान बनर्जी ने बताया कि, सात को होने वाली बैठक में विधानसभा के प्रस्तावित काम-काज पर चर्चा होगी. उन्होंने कहा कि विस्तारित सत्र में फिलहाल छह विभागों के बजट पर चर्चा होने की संभावना है. लेकिन अगर सरकार चाहे तो कुछ अन्य विभागों को भी चर्चा में शामिल कर सकती है. इसके अलावा अन्य विभागों को चर्चा के बगैर ही गिलोटिन (बगैर चर्चा के पास) में डाल दिया जायेगा. उन्होंने यह भी बताया कि राज्य के गृह विभाग पर चर्चा होगी या नहीं इस पर अब तक निर्णय नहीं लिया गया है. लेकिन विभाग से संबंध में कई सवाल सदन में विधायकों की ओर से पूछे जाते हैं. ऐसे में अगर बजट सत्र में चर्चा नहीं भी होती है, कोई मुद्दा नहीं बनता है. गौरतलब है कि गृह विभाग मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के पास है. स्पीकर ने कहा कि सभी विभागों के बजट पर चर्चा कराना संभव नहीं. लोकसभा में भी कुछ विभागों के बजट पर ही चर्चा करायी जाती है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है