पश्चिम बंगाल में 3 से 5 दिनों में और ठंड पड़ने की आशंका, आईएमडी का अलर्ट
Bengal Weather Alert: पश्चिम बंगाल के अन्य स्थानों में भी बुधवार को न्यूनतम तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गयी. सूरी का न्यूनतम तापमान 7.2 डिग्री सेल्सियस, जलपाईगुड़ी में 7.5 डिग्री सेल्सियस, कल्याणी में 8 डिग्री सेल्सियस, बागडोगरा में 8.2 डिग्री सेल्सियस, बांकुड़ा में 8.3 डिग्री सेल्सियस और आसनसोल में 8.3 डिग्री सेल्सियस में तापमान मुख्य रूप से कम रहा.
Table of Contents
Bengal Weather Alert: पश्चिम बंगाल के कई जिलों में अगले 5 दिनों तक भीषण ठंड की स्थिति बने रहने की आशंका है. इस दौरान अधिकतम और न्यूनतम तापमान सामान्य से नीचे रहेगा. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने बुधवार को यह जानकारी दी. आईएमडी के बुलेटिन में बताया गया है कि सुबह और दोपहर में हल्के से मध्यम दर्जे का कोहरा छाया रह सकता है.
दार्जिलिंग सबसे ठंडी जगह
आईएमडी के मुताबिक, पहाड़ी इलाकों में बुधवार को दार्जिलिंग सबसे ठंडी जगह रही. यहां का न्यूनतम तापमान 3.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मैदानी इलाकों में सबसे ठंडा स्थान बीरभूम जिले का श्रीनिकेतन रहा. यहां न्यूनतम तापमान 6.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. राजधानी कोलकाता में न्यूनतम तापमान 10.3 डिग्री सेल्सियस रहा, जो सामान्य से लगभग 3 डिग्री कम है.
Bengal Weather Alert: कोलकाता का तापमान सामान्य से 7 डिग्री कम
आईएमडी के अनुसार, मंगलवार को शहर में जनवरी का अब तक का सबसे ठंडा दिन रहा था. इस दिन न्यूनतम तापमान 10.2 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया था. आईएमडी ने बताया है कि मंगलवार को शहर का अधिकतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से लगभग 7 डिग्री कम है.
बंगाल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
बंगाल में न्यूनतम तापमान में भारी गिरावट
पश्चिम बंगाल के अन्य स्थानों में भी बुधवार को न्यूनतम तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गयी. सूरी का न्यूनतम तापमान 7.2 डिग्री सेल्सियस, जलपाईगुड़ी में 7.5 डिग्री सेल्सियस, कल्याणी में 8 डिग्री सेल्सियस, बागडोगरा में 8.2 डिग्री सेल्सियस, बांकुड़ा में 8.3 डिग्री सेल्सियस और आसनसोल में 8.3 डिग्री सेल्सियस में तापमान मुख्य रूप से कम रहा.
इसे भी पढ़ें
बंगाल को अभी ठंड से राहत नहीं, मकर संक्रांति तक बनी रहेगी शीत लहर
