पाथरप्रतिमा : अवैध पटाखा कारखाने में विस्फोट, चार शिशु समेत सात की मौत

दक्षिण 24 परगना जिले में एक दहलाने वाली घटना सामने आयी है. सोमवार रात जिले के पाथरप्रतिमा इलाके के धोलाहट थाना क्षेत्र के रायपुर में एक अवैध पटाखा कारखाना में भयावह विस्फोट हुआ.

By AKHILESH KUMAR SINGH | April 1, 2025 1:29 AM

दक्षिण 24 परगना जिले के पाथरप्रतिमा में धोलाहाट थाना क्षेत्र में हुई घटना

संवाददाता, कोलकातादक्षिण 24 परगना जिले में एक दहलाने वाली घटना सामने आयी है. सोमवार रात जिले के पाथरप्रतिमा इलाके के धोलाहट थाना क्षेत्र के रायपुर में एक अवैध पटाखा कारखाना में भयावह विस्फोट हुआ. इस घटना में एक ही परिवार के चार शिशु समेत सात लोगों की मौत हो गयी. जानकारी के अनुसार, घर के चार सदस्यों का अब तक पता नहीं चल पाया है. घटना के सूचना मिलते ही इलाके में भारी पुलिस बल पहुंच गयी और मामले की जांच शुरू कर दी. स्थानीय लोगों का कहना है कि जिस घर में अवैध पटाखा कारखाना में विस्फोट हुआ, उसके मालिक का नाम चंद्रकांत बनिक बताया गया है. मृतकों की पहचान अरविंद बनिक, प्रभाती बनिक, सांत्वना बनिक, अनुष्का बनिक, अर्बन बनिक, अस्मिता बनिक व अंकित बनिक के रूप में हुई है. परिवार के चार सदस्य लापता बताये गये हैं. पुलिस घर की तलाशी ले रही है.

क्या है घटना :

स्थानीय लोगों लोगों का आरोप है कि घनी बस्ती के बीच अवैध रूप से पटाखा कारखाना चलाया जा रहा था. सोमवार रात अचानक पटाखा कारखाना में आग लग गयी, जिससे यह भयावह घटना हुई. बताया गया है कि पटाखा कारखाना में रसोई गैस के सिलिंडर भी रखे गये थे और पटाखा पटाखे में विस्फोट के साथ ही सिलिंडर गैस भी विस्फोट कर गया. विस्फोट इतना भयावह था कि आस-पास के कई घर क्षतिग्रस्त हो गये. खबर लिखे जाने तक घटना स्थल पर भारी संख्या में पुलिस पहुंच गयी थी और स्थिति को नियंत्रित करने में जुट गयी थी. हालांकि, पाथरप्रतिम के विधायक समीर कुमार का दावा है कि पटाखे बनाते समय अचानक विस्फोट हुआ. देखते ही देखते पूरा घर आग में जल गया. मौके पर पहुंच पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मृतकों की संख्या और बढ़ सकती है.

………………….

काफी मशक्कत के बाद शवों को घर से निकाला गया है. झुलसी महिला को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. संदेह है कि घर में दो गैस सिलिंडर थे और अंदर रखे पटाखों में आग लगने के बाद आग फैल गयी.

कोटेश्वर राव

, पुलिस अधीक्षक, सुंदरबन पुलिस जिला

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है