रोजगार मेलों ने की है सरकारी नियुक्ति प्रक्रिया में पारदर्शिता सुनिश्चित : सुकांत मजूमदार

इस अवसर पर डॉ मजूमदार ने रोजगार मेला को केंद्र सरकार की एक उल्लेखनीय पहल बताते हुए कहा कि इस पहल से सरकारी विभागों में नियुक्ति प्रक्रिया में पारदर्शिता सुनिश्चित हुई है.

By GANESH MAHTO | April 27, 2025 1:19 AM

कोलकाता व हावड़ा में 293 व 150 नियुक्ति पत्र वितरित किये गये कोलकाता. केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री डॉ सुकांत मजूमदार ने शनिवार को महानगर की नेशनल लाइब्रेरी में आयोजित रोजगार मेले के 15वें संस्करण के तहत सरकारी नौकरी के लिए नये रूप से नियुक्त हुए 25 लोगों को नियुक्ति पत्र सौंपे. इसके बाद यहां और 272 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र प्रदान किया गया. इसी क्रम में शनिवार को हावड़ा के बेलूड़ मठ में आयोजित कार्यक्रम में केंद्रीय पोत, पत्तन व जलमार्ग राज्य मंत्री शांतनु ठाकुर की उपस्थिति में 150 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र प्रदान किये गये. इस अवसर पर डॉ मजूमदार ने रोजगार मेला को केंद्र सरकार की एक उल्लेखनीय पहल बताते हुए कहा कि इस पहल से सरकारी विभागों में नियुक्ति प्रक्रिया में पारदर्शिता सुनिश्चित हुई है. इस पहल ने एक नये युग की शुरुआत की है, जिसमें अब तक लाखों योग्य अभ्यर्थियों को नियुक्ति प्रदान किया जा चुका है. शनिवार को ही पूरे देश में 51 हजार नियुक्ति पत्र प्रदान किये गये. मंत्री ने कहा कि नवनियुक्त अभ्यर्थी दूसरों के लिए कड़ी मेहनत करने और लक्ष्य के प्रति प्रतिबद्ध रहने की प्रेरणा का काम करेंगे. इस अवसर पर पश्चिम बंगाल और सिक्किम क्षेत्र के प्रधान मुख्य आयकर आयुक्त नीरज कुमार भी उपस्थित थे. गौरतलब है कि देश भर से चुने गये नये कर्मचारी राजस्व विभाग, कार्मिक और लोक शिकायत और पेंशन मंत्रालय, गृह मंत्रालय, डाक विभाग, उच्च शिक्षा विभाग, रेल मंत्रालय, श्रम और रोजगार मंत्रालय सहित विभिन्न मंत्रालयों/विभागों में शामिल होंगे. मंत्री ने नवनियुक्त कर्मचारियों से आग्रह किया कि वे अपने अभिनव विचारों और भूमिका-संबंधी दक्षताओं के साथ राष्ट्र के औद्योगिक, आर्थिक और सामाजिक विकास को मजबूत करने के कार्य में योगदान दें, जिससे प्रधानमंत्री के विकसित भारत के सपने को साकार करने में मदद मिले. उन्होंने कहा कि रोजगार मेला पारदर्शिता पर ध्यान केंद्रित करते हुए सरकारी नियुक्ति प्रक्रिया को संस्थागत बनाने का एक प्रयास है. उन्होंने बताया कि नवनियुक्त नियुक्तियों को आइजीओटी पोर्टल पर उपलब्ध एक ऑनलाइन मॉड्यूल ””कर्मयोगी प्रारंभ”” के माध्यम से आधारभूत प्रशिक्षण प्राप्त करने का अवसर मिलेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है