चुनाव आयोग ने बागनान के एइआरओ के खिलाफ दिये कार्रवाई के संकेत

सीइओ कार्यालय से यह जानकारी दी गयी है.

By GANESH MAHTO | January 13, 2026 1:35 AM

सीइओ कार्यालय ने ‘एक्स’ पर पोस्ट कर दी जानकारी हावड़ा. चुनाव आयोग ने मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआइआर) प्रक्रिया में कथित तार्किक विसंगतियों पर सार्वजनिक रूप से सवाल उठाने के मामले में बागनान विधानसभा क्षेत्र के सहायक निर्वाचन पंजीकरण अधिकारी (एइआरओ) मौसम सरकार के खिलाफ संभावित कार्रवाई के संकेत दिये हैं. सीइओ कार्यालय से यह जानकारी दी गयी है. गौरतलब है कि बागनान दो नंबर ब्लॉक के आपदा प्रबंधन विभाग के अधिकारी मौसम सरकार ने एसआइआर प्रक्रिया पर सवाल उठाते हुए कहा था कि हाशिये पर खड़े लोगों को परेशान करने के लिए एसआइआर किया जा रहा है. उन्होंने एसआइआर प्रकिया से खुद को अलग करने के लिए इआरओ का पत्र लिखा था. वहीं, सीइओ कार्यालय ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में संकेत दिया कि संबंधित अधिकारी के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई शुरू की जा सकती है. इस घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए एइआरओ ने कहा कि उन्हें अभी तक कोई आधिकारिक सूचना नहीं मिली है. उन्होंने कहा कि उन्हें अभी तक कोई पत्र नहीं मिला है. पत्र मिलते ही वह जवाब देंगे. सीइओ कार्यालय ने ‘एक्स’ पर एक विस्तृत पोस्ट में कहा है कि यदि मौसम सरकार को कोई शिकायत थी, तो उन्हें अपने वरिष्ठ अधिकारियों के समक्ष इसे उठाना चाहिए था या उचित प्रक्रिया का पालन करते हुए डीइओ से संपर्क करना चाहिए था. यह मामला अनुशासनहीनता, नियमों के उल्लंघन और संवैधानिक प्राधिकार का अनादर करने का है. वह वर्तमान में चुनाव आयोग के कर्मचारी हैं और उनके खिलाफ कानून के अनुसार उचित कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है