आज मनायी जायेगी ईद, सुरक्षा को लेकर शहर में पुख्ता इंतजाम

कोलकाता सहित देश के अलग-अलग हिस्सों में रविवार को ईद का चांद देखा गया. मसजिद-ए-नाखोदा मरकजी रूयत-ए-हिलाल कमेटी ने एलान किया कि रविवार को ईद-उल-फितर का चांद देखा गया.

By AKHILESH KUMAR SINGH | March 31, 2025 2:01 AM

संवाददाता, कोलकाता

कोलकाता सहित देश के अलग-अलग हिस्सों में रविवार को ईद का चांद देखा गया. मसजिद-ए-नाखोदा मरकजी रूयत-ए-हिलाल कमेटी ने एलान किया कि रविवार को ईद-उल-फितर का चांद देखा गया. लिहाजा सोमवार को ईद मनायी जायेगी. कमेटी के संयोजक नासेर इब्राहिम ने एक बयान में यह जानकारी दी. उधर, ईद के मौके पर कोलकाता पुलिस ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये हैं. दो हजार अतिरिक्त पुलिस फोर्स शहर में तैनात रहेगी. महानगर के रेड रोड के अलावा, नाखोदा मस्जिद, टीपू सुल्तान मस्जिद व अन्य जगहों पर विशेष निगरानी की व्यवस्था की जा रही है. पुलिस सूत्रों के मुताबिक शहर में लगभग 17 जगहों को चिन्हित कर वहां अतिरिक्त फोर्स की तैनाती की गयी है.

आज बंद रहेंगे सरकारी अस्पतालों के ओपीडी

कोलकाता. ईद के अवसर पर सोमवार को राज्य के सभी मेडिकल कॉलेजों, जिला अस्पतालों व प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में आउटडोर विभाग बंद रहेंगे. इमरजेंसी विभाग खुले रहेंगे. अगले दिन यानी मंगलवार से सरकारी अस्पतालों के ओपीडी खुलेंगे. ऐसे में ईद की छुट्टी के दौरान सरकारी अस्पताल में पहुंचने वाले गंभीर रूप से बीमार मरीजों का आपातकालीन विभाग में इलाज किया जायेगा. इसके मद्देनजर स्वास्थ्य विभाग की ओर से सभी सरकारी अस्पतालों को निर्देश दिया गया है कि ईद की छुट्टी के दौरान गंभीर रूप से बीमार मरीजों के इलाज में किसी तरह की कोताही न बरती जाये. सोमवार को कोलकाता नगर निगम के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भी बंद रहेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है