‘विनर्स वाहिनी’ को और सशक्त बनाने में जुटा बैरकपुर पुलिस कमिश्नरेट

बैरकपुर पुलिस कमिश्नरेट के एक अधिकारी ने बताया कि इसके लिए 25 महिला अधिकारियों और कांस्टेबलों की एक टीम तैयार की गयी है, जिन्हें निरंतर गश्ती अभियान के दौरान अवैध गतिविधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है.

By GANESH MAHTO | March 20, 2025 1:13 AM

बैरकपुर. महिला सुरक्षा पर जोर देते हुए बैरकपुर पुलिस कमिश्नरेट महिला पुलिसकर्मियों की विनर्स वाहिनी को और सशक्त बनाने में जुटा है. इसके लिए कई नयी पहल शुरू की गयी है. बैरकपुर पुलिस कमिश्नरेट के एक अधिकारी ने बताया कि इसके लिए 25 महिला अधिकारियों और कांस्टेबलों की एक टीम तैयार की गयी है, जिन्हें निरंतर गश्ती अभियान के दौरान अवैध गतिविधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है. दो टीमों को रोजाना वैसी जगहों पर पेट्रोलिंग व तैनाती का निर्देश दिया जाता है, जहां महिलाओं की सुरक्षा के लिए खतरा का संदेह रहता है, जहां से महिलाओं के गुजरने पर भी डर महसूस होता है, जिन इलाकों में अपराध की संभावना दिखती है, उस इलाकों में तैनात की जाती हैं.

शारीरिक स्वास्थ्य पर भी विशेष नजर

महिला विनर्स वाहिनी के पुलिसकर्मियों की शारीरिक समस्याओं को लेकर भी उन्हें स्वस्थ रखने के लिए विशेष नजर रखी जा रही है. इसके लिए महिलाओं के स्वास्थ्य से जुड़ी समस्याओं को लेकर उन महिला पुलिसकर्मियों के लिए एक पोषण विशेषज्ञ, फिजियोथेरेपिस्ट और परामर्शदाता को उपलब्ध रखने के लिए कदम उठाये जा रहे हैं, ताकि वे हमेशा स्वस्थ रहें. विनर्स वाहिनी को और सशक्त बनाया जा रहा है, ताकि विनर्स वाहिनी की सदस्य अपराध रोकने में और अधिक प्रभावी ढंग से काम कर सकें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है