इडी ने 190 करोड़ की धोखाधड़ी में व्यवसायी को किया गिरफ्तार

इडी की टीम ने बुधवार को जेसोर रोड स्थित एक आलीशान अपार्टमेंट से व्यवसायी को गिरफ्तार किया.

By SANDIP TIWARI | August 28, 2025 1:04 AM

कोलकाता. प्रवर्तन निदेशालय (इडी) की टीम ने 190 करोड़ रुपये की बैंक धोखाधड़ी के मामले में कोलकाता के व्यवसायी हरीश बागला को गिरफ्तार किया है. इडी की टीम ने बुधवार को जेसोर रोड स्थित एक आलीशान अपार्टमेंट से व्यवसायी को गिरफ्तार किया. व्यवसायी पर अलग-अलग कंपनियां खोलकर बैंक से लगभग 190 करोड़ रुपये ऋण लेकर पूरी राशि का गबन करने का आरोप लगा है. प्रवर्तन निदेशालय ने शिकायत दर्ज कर इसकी जांच शुरू की. इडी सूत्रों का कहना है कि इसी सूचना के आधार पर जांच अधिकारियों ने मंगलवार रात व्यवसायी के घर पर औचक छापामारी की. इस दौरान घर पर लंबी पूछताछ के बाद व्यवसायी को गिरफ्तार कर लिया गया. इडी सूत्र बताते हैं कि घर पर व्यवसायी से लंबी पूछताछ के बाद तलाशी अभियान चला कर उनके कब्जे से 50 लाख रुपये की नकद राशि जब्त की गयी है. यही नहीं, 41 पैन कार्ड एवं अलग-अलग कंपनियों के नाम पर 100 से अधिक बैंक अकाउंट होने की भी जानकारी मिली है. आरोप है कि गिरफ्तार हरीश बागला ने दर्जनों अलग-अलग नाम व व्यवसाय को लेकर सिर्फ कागजों में कंपनियां बनाकर विभिन्न बैंकों से भारी-भरकम ऋण ले लिया था. जिन कंपनियों के जरिये यह ऋण लिया गया, उनमें से अधिकतर कथित तौर पर फर्जी निकलीं. 190 करोड़ रुपये के गबन की जानकारी मिली. इस खुलासे के बाद प्रवर्तन निदेशालय में कई बैंकों ने आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज करायी. इडी सूत्र बताते हैं कि गिरफ्तार व्यवसायी ने इन कंपनियों को खोलकर बैंकों से लोन लेने के बाद और भी कोई कारगुजारी की थी या नहीं, इसका भी पता लगाया जा रहा है. इसके अलावा इडी यह भी पता लगाने की कोशिश कर रही है कि क्या हरीश बागला के अलावा कोई और भी इस रैकेट में शामिल है. कोई नया खुलासा होने पर सख्त कार्रवाई की जायेगी. धोखाधड़ी की राशि का क्या किया गया, इस बारे में भी आरोपी से पूछताछ की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है