दिल्ली के व्यवसायी से सेक्सटॉर्शन के नाम पर ठगे 2.80 लाख

दिल्ली के एक व्यवसायी से सेक्सटॉर्शन के नाम पर 2.80 लाख रुपये ठगने वाले गिरोह के दो सदस्यों को दिल्ली पुलिस ने कोलकाता से गिरफ्तार किया है.

By SANDIP TIWARI | September 12, 2025 11:21 PM

कोलकाता. दिल्ली के एक व्यवसायी से सेक्सटॉर्शन के नाम पर 2.80 लाख रुपये ठगने वाले गिरोह के दो सदस्यों को दिल्ली पुलिस ने कोलकाता से गिरफ्तार किया है. पकड़े गये आरोपियों में राकेश बोधक सहित दो लोग शामिल हैं. पुलिस सूत्रों के अनुसार, पीड़ित ने शिकायत दर्ज करायी थी कि अनजान नंबर से फोन कर उसे अश्लील बातचीत और वीडियो का हवाला देकर ब्लैकमेल किया गया. चुप रहने के लिए धमकाकर उससे 2.80 लाख रुपये वसूले गये. इसके बाद उसने दिल्ली के स्थानीय थाने में केस दर्ज कराया. जांच के दौरान पुलिस ने मोबाइल टॉवर का लोकेशन ट्रेस कर गुरुवार शाम शेक्सपीयर सरणी थाना क्षेत्र स्थित एक दफ्तर में छापा मारा. वहां से दोनों आरोपियों को स्थानीय पुलिस की मदद से गिरफ्तार कर लिया गया. प्राथमिक जांच में पता चला है कि यह गिरोह दफ्तर खोलकर देशभर के विभिन्न राज्यों में लोगों को फोन कर उन्हें सेक्सटॉर्शन का शिकार बनाता था. शुक्रवार को आरोपियों को बैंकशाल कोर्ट में पेश करने पर अदालत ने उन्हें 14 सितंबर तक ट्रांजिट रिमांड पर भेज दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है