संदेशखाली : भाजपा समर्थक होने के कारण पेयजल आपूर्ति बंद करने का लगा आरोप

संदेशखाली के एक नंबर ब्लॉक के आगारहाटी सरबेड़िया ग्राम के मंडलपाड़ा में काफी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता है.

By SUBODH KUMAR SINGH | April 22, 2025 1:17 AM

बशीरहाट. संदेशखाली के एक नंबर ब्लॉक के आगारहाटी सरबेड़िया ग्राम के मंडलपाड़ा में काफी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता है. उनका आरोप है कि भाजपा का समर्थन करने के कारण उक्त इलाके में पेयजल आपूर्ति को बंद कर दी गयी है. भाजपा ने आरोप लगाया है कि तृणमूल की ओर से बंद किया गया है. इलाके के लोगों को गत पांच दिनों से इसे लेकर परेशानी हो रही है. दो किलोमीटर दूर से पानी लाना पड़ रहा है. इधर, संदेशखाली के तृणमूल विधायक सुकुमार महतो ने कहा कि कुछ समय से जलापूर्ति लाइन बाधित है और पानी अस्थायी रूप से बंद है. एक-दो दिनों में पेयजल उपलब्ध हो जायेगा. इधर, हासनाबाद डिवीजन के सहायक अभियंता अनीश रंजन घोष ने कहा कि वहां एक ट्यूबवेल पर काम चल रहा है, जिस कारण से कुछ समस्या है, इसे बहुत जल्द ठीक कर लिया जायेगा. इसके बाद पेयजलापूर्ति सामान्य हो जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है