जोका में दुरूस्त होगी निकासी व्यवस्था, मेयर ने कई परियोजनाओं का किया शिलान्यास

कोलकाता के अंतिम छोर पर स्थित जोका इलाके में लंबे समय से निकासी की समस्या चली आ रही है. कोलकाता में होने के बाद भी इस इलाके में अब तक भूमिगत निकासी व्यवस्था तैयार नहीं हो सकी है.

By AKHILESH KUMAR SINGH | April 29, 2025 1:37 AM

संवाददाता, कोलकाता

कोलकाता के अंतिम छोर पर स्थित जोका इलाके में लंबे समय से निकासी की समस्या चली आ रही है. कोलकाता में होने के बाद भी इस इलाके में अब तक भूमिगत निकासी व्यवस्था तैयार नहीं हो सकी है. पूरे इलाके में खुले नाले हैं, जिसके कारण बारिश के दिनों में यहां जल निकासी बड़ी समस्या बन जाती है. ऐसे में इस समस्या के समाधान के लिए कोलकाता नगर निगम के मेयर फिरहाद हकीम ने सोमवार को जोका स्थित वार्ड संख्या 140 के लोहा पूल के पास विभिन्न तरह के सीवरेज के कार्यों के लिए शिलान्यास किया.

इस मौके पर निगम की चेयरपर्सन माला राय समेत अन्य पार्षद व अधिकारी उपस्थित थे. उधर, निगम के सीवरेज व ड्रेनेज विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार, कोलकाता के बोरो 16 स्थित वार्ड संख्या 124, 142,143 और 144 वार्ड में अंडर ग्राउंड सीवरेज लाइन, मैनहोल गालीपिट तैयार किये जायेंगे.

इस परियोजना को 87 करोड़ 95 लाख 24 हजार 300 रुपये की लागत से पूरा किया जायेगा. इस योजना के तहत उक्त इलाकों में करीब 52 हजार 234 मीटर लंबे पाइप लाइन बिछाये जायेंगे. इसके अलावा 4808 मैनहोल और 9616 गालीपिट तैयार किये जायेंगे. इसके अलावा बोरो 16 स्थिति विभिन्न खालों की भी ड्रेजिंग की जायेगी. 12 खालों की ड्रेजिंग की जायेगी. इस कार्य में 41 करोड़ 49 लाख 90 हजार 293 रुपये खर्च होंगे. इस इस राशि को खर्च कर खालों की 30 हजार 420 मीटर ड्रेजिंग की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है