जगतबल्लभपुर में कुत्ते का आतंक अब तक 40 लोगों को काटा
हावड़ा के जगतबल्लभपुर में एक कुत्ते का आतंक व्याप्त है. पिछले दो दिनों में इलाके के 40 लोगों को कुत्ते ने अपना निशाना बनाया है.
संवाददाता, हावड़ा.
हावड़ा के जगतबल्लभपुर में एक कुत्ते का आतंक व्याप्त है. पिछले दो दिनों में इलाके के 40 लोगों को कुत्ते ने अपना निशाना बनाया है. सभी घायलों को जगतवल्लभपुर ग्रामीण अस्पताल में इलाज चल रहा है.
स्थिति यह है कि घायलों की संख्या को देखते हुए अस्पताल में कुत्ते काटने पर लगने वाले इंजेक्शन की समाप्त हो गया है लिहाज अब नया केश आने पर उसे कोलकाता के आइडी अस्पताल में रेफर किया जा रहा है. उक्त घटना के बाद इलाके में आतंक का माहौल है. जगतबल्लभपुर इलाके में अब लोग अपने घरों से निकलने में डर रहे हैं. स्थिति यह है कि लोग अपने बच्चों को स्कूल-कॉलेज भेजने से भी परहेज कर रहे हैं. घटना की जानकारी मिलते ही जिला प्रशासन के अधिकारियों ने इलाके में नजरदारी बढ़ा दी है.
इलाके के एक व्यक्ति ने बताया कि बुधवार को 35 लोग अस्पताल में इलाज के लिए आये थे. गुरुवार की सुबह तक और पांच लोग इलाज के लिए ग्रामीण अस्पताल में पहुंचे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
