गोबरडांगा में चिकित्सक के मतदाता दस्तावेजों की हुई जांच, बांग्लादेश में भी दर्ज मिला नाम

गोबरडांगा थाना क्षेत्र के पैरागाछी इलाके में शनिवार सुबह हड़कंप मच गया, जब स्थानीय चिकित्सक तारकनाथ ढाली का नाम बांग्लादेश की मतदाता सूची में भी पाया गया.

By SUBODH KUMAR SINGH | October 19, 2025 12:14 AM

पैरागाछी इलाके में पुलिस जांच के बाद इलाके में हड़कंप

प्रतिनिधि, बारासात.

गोबरडांगा थाना क्षेत्र के पैरागाछी इलाके में शनिवार सुबह हड़कंप मच गया, जब स्थानीय चिकित्सक तारकनाथ ढाली का नाम बांग्लादेश की मतदाता सूची में भी पाया गया. इस पर सवाल उठने के बाद पुलिस ने चिकित्सक के घर दस्तावेजों की जांच की और तलाशी ली. स्थानीय लोगों का आरोप है कि तारकनाथ ढाली, उनका बेटा डॉ गौतम ढाली और उनके परिवार के कुछ सदस्य अवैध रूप से इस देश में हैं. जानकारी के अनुसार, तारकनाथ ढाली गोबरडांगा थाना अंतर्गत बेरगुम दो नंबर ग्राम पंचायत के बूथ संख्या 164 के मतदाता हैं.

चिकित्सक का कहना है कि वह करीब 10 साल पहले बांग्लादेश से बंगाल आये और उसके बाद उत्तर 24 परगना में रह रहे हैं. उन्होंने यह स्पष्ट नहीं किया कि उन्हें वोटर कार्ड और आधार कार्ड कैसे मिला, लेकिन उनका दावा है कि वह वर्षों से बांग्लादेश नहीं गये. स्थानीय लोगों का कहना है कि तारकनाथ ही नहीं, बल्कि उनके कई रिश्तेदार भी बांग्लादेश से आकर अपने नाम मतदाता सूची में दर्ज करवा चुके हैं. इनमें से कुछ सरकारी नौकरी भी कर रहे हैं. इस मामले में पंचायत की प्रधान झूमा घोष ने कहा कि उन्हें इसकी जानकारी नहीं थी. मीडिया के जरिए उन्हें पता चला. उन्होंने प्रशासन को तुरंत सूचित करने की बात कही. उधर, गोबरडांगा थाने की पुलिस परिवार के सदस्यों से दस्तावेज लेकर जांच-पड़ताल कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है