मिट्टी का जर्जर मकान ढहा, दो आदिवासी महिलाएं हुईं घायल

अचानक दीवार गिरने से वे मलबे में दब गयीं.

By GANESH MAHTO | September 7, 2025 12:56 AM

खड़गपुर. मेदिनीपुर नगरपालिका क्षेत्र के वार्ड- 8 के बेनेपुकुर इलाके में शुक्रवार को एक जर्जर मिट्टी का मकान अचानक ढह गया. हादसे में दो आदिवासी महिलाएं गंभीर रूप से घायल हो गयीं. स्थानीय लोगों के अनुसार, मकान लंबे समय से जर्जर हालत में था और लगातार हो रही बारिश के कारण दीवार कमजोर हो गयी थी. घटना के समय दोनों महिलाएं घर के अंदर मौजूद थीं. अचानक दीवार गिरने से वे मलबे में दब गयीं. आसपास के लोगों ने तुरंत उन्हें बाहर निकालकर बेहोशी की हालत में मेदिनीपुर मेडिकल कॉलेज पहुंचाया. इलाके के निवासियों का कहना है कि अगर समय पर पीड़ित परिवार को सरकारी आवास योजना का लाभ मिल गया होता, तो इस तरह की दुर्घटना से बचा जा सकता था.

घटना की जानकारी मिलने पर मेदिनीपुर नगरपालिका के चेयरमैन सौमेन खान अस्पताल पहुंचे और घायलों से मुलाकात की. उन्होंने आश्वासन दिया कि इलाके में जितने भी जर्जर मकान हैं, उन्हें जल्द ही सरकारी आवास योजना से जोड़ा जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है