एसएससी भवन के सामने धरना-प्रदर्शन की अनुमति देने की मांग
पश्चिम बंगाल स्कूल सेवा आयोग की नियुक्ति प्रक्रिया में शामिल योग्य अभ्यर्थियों ने अपनी मांगों को लेकर एसएससी भवन के सामने धरना प्रदर्शन करने की अनुमति देने की मांग की है.
कोलकाता. पश्चिम बंगाल स्कूल सेवा आयोग की नियुक्ति प्रक्रिया में शामिल योग्य अभ्यर्थियों ने अपनी मांगों को लेकर एसएससी भवन के सामने धरना प्रदर्शन करने की अनुमति देने की मांग की है. बुधवार को योग्य अभ्यर्थियों के एक समूह ने कलकत्ता हाइकोर्ट में याचिका दायर की है, जिसे न्यायाधीश हिरण्मय भट्टाचार्य की एकल पीठ ने स्वीकार कर लिया है. इस मामले की इसी सप्ताह सुनवाई होने की संभावना है. गौरतलब है कि राज्य के स्कूलों में शिक्षकों की नियुक्ति प्रक्रिया को लेकर विवाद जारी है. सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर नये सिरे से परीक्षा आयोजित की गयी थी और उसका रिजल्ट भी प्रकाशित किया जा चुका है. लेकिन नयी नियुक्ति प्रक्रिया में भी कई मुद्दों को लेकर विवाद पैदा हो गया है. इसके खिलाफ योग्य अभ्यर्थियों ने एसएससी भवन के सामने प्रदर्शन करने की योजना बनायी है, लेकिन पुलिस द्वारा अनुमति नहीं मिलने के बाद उन्हाेंने हाइकोर्ट का रुख किया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
