आइएसएफ कार्यकर्ता पर जानलेवा हमला

उत्तर 24 परगना जिले के हासनाबाद थाना क्षेत्र के हरिपुर इलाका शनिवार रात राजनीतिक हिंसा से दहल उठा.

By SUBODH KUMAR SINGH | November 17, 2025 12:19 AM

बशीरहाट. उत्तर 24 परगना जिले के हासनाबाद थाना क्षेत्र के हरिपुर इलाका शनिवार रात राजनीतिक हिंसा से दहल उठा. आरोप है कि इंडियन सेक्युलर फ्रंट (आइएसएफ) कार्यकर्ता रहमत सरदार की तृणमूल कांग्रेस के पंचायत सदस्य और उनके समर्थकों ने पिटाई की तथा गला घोंटकर उसकी हत्या की कोशिश की. इस घटना को लेकर हासनाबाद थाने में शिकायत दर्ज करायी गयी है. जानकारी के अनुसार पीड़ित रहमत सरदार, जो हरिपुर इलाके के निवासी और आइएसएफ के सक्रिय कार्यकर्ता हैं, शनिवार रात एक स्थानीय चाय की दुकान पर खड़े थे. उसी समय तृणमूल पंचायत सदस्य सिराजुल गाजी अपने समर्थकों के साथ वहां पहुंचे और पहले कथित तौर पर रहमत को गालियां दीं. विरोध करने पर सिराजुल गाजी और उनके समर्थकों ने उस पर हमला कर दिया.

आरोप है कि हमलावर रहमत को चाय दुकान के पीछे घसीट कर ले गये और उसकी बेरहमी से पिटाई की. इतना ही नहीं, सिराजुल गाजी ने अपना मफलर निकालकर उसकी गर्दन में लपेटकर उसे मारने की भी कोशिश की. रहमत की चीख-पुकार सुनकर स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और उसे बचाया. घायल रहमत को तुरंत टाकी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे करीब चार घंटे तक निगरानी में रखा. हासनाबाद थाने की पुलिस ने पंचायत सदस्य सिराजुल गाजी सहित चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है