बाउंड्री वाल पर मिला सेना के पूर्व जवान का शव
बैरकपुर नगरपालिका के सात नंबर वार्ड के तालबगान इलाके में दो मंजिला मकान की बाउंड्री वाल पर मंगलवार सुबह सेना के पूर्व जवान का संदिग्ध हालात में लहूलुहान शव मिला.
प्रारंभिक जांच में दूसरे के मकान की छत पर जाने की कोशिश में दुर्घटना होने की आशंका
टीटागढ़. बैरकपुर नगरपालिका के सात नंबर वार्ड के तालबगान इलाके में दो मंजिला मकान की बाउंड्री वाल पर मंगलवार सुबह सेना के पूर्व जवान का संदिग्ध हालात में लहूलुहान शव मिला. मृतक का नाम कमल सरकार (42) है. शव के पास ही लकड़ी की सीढ़ी गिरी हुई थी. प्राथमिक जांच में संदेह जताया जा रहा है कि उक्त व्यक्ति का पड़ोस की एक महिला के साथ प्रेम चल रहा था. दो मंजिला मकान की छत से सीढ़ी लगाकर दूसरे के छत पर जाने की कोशिश में ही गिरकर दुर्घटनावश मौत हुई है. पड़ोस की एक महिला का कहना है कि प्रेम के चक्कर में छत से दूसरे छत पर जाने की कोशिश में यह दुर्घटना हुई है. हालांकि बैरकपुर पुलिस कमिश्नरेट के डीसी (सेंट्रल) इंद्र बदन झां ने कहा कि शुरुआती जांच में कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला है. हालांकि, सभी पहलुओं की जांच की जा रही है. मंगलवार शाम तक कोई शिकायत दर्ज नहीं करायी गयी है. मृतक की पत्नी और बेटी बाहर कही गये हैं. अगर वे कोई शिकायत दर्ज कराते हैं तो उसके अनुसार जांच की जायेगी.
बताया जाता है कि कमल मकान की दूसरी मंजिल पर रहता था और नीचे उसकी मां और बड़ा भाई रहते हैं. सुबह छह बजे मां ने जब मकान का दरवाजा खोला तो मकान की बाउंड्री वाल पर बेटे का लहूलुहान शव देखा. पास में ही सीढ़ी गिरी थी. खबर मिलते ही टीटागढ़ थाने की पुलिस और बैरकपुर नगरपालिका के चेयरमैन उत्तम दास मौके पर पहुंचे. पुलिस ने शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. इधर, पुलिस जांच कर रही है कि क्या पूर्व सेना जवान ने खुदकुशी की है या दुर्घटनावश छत से गिरकर मौत हुई है या कोई अन्य वजह है.
, पुलिस इलाके के सीसीटीवी फुटेज को खंगाल रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
