भारी बारिश से टूटा बांध, शभेंदु का राज्य सरकार पर हमला

भारी बारिश के कारण मालदा जिले के मानिकचक ब्लॉक में भूतनी द्वीप का रिंग बांध टूट गया. लगभग 1.35 करोड़ रुपये के सरकारी धन से बना यह बांध निर्माण के कुछ महीने बाद ही टूट गया.

By AKHILESH KUMAR SINGH | August 14, 2025 1:16 AM

संवाददाता, कोलकाता

भारी बारिश के कारण मालदा जिले के मानिकचक ब्लॉक में भूतनी द्वीप का रिंग बांध टूट गया. लगभग 1.35 करोड़ रुपये के सरकारी धन से बना यह बांध निर्माण के कुछ महीने बाद ही टूट गया. इस मामले में नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी ने बुधवार को सोशल मीडिया एक्स पर लिखा कि फुलहर नदी के एक बड़े हिस्से में रिंग बांध टूट गया और भूतनी के दक्षिण चांदीपुर ग्राम पंचायत क्षेत्र में पानी घुसने लगा. उत्तर चंडीपुर, दक्षिण चंडीपुर और हीरानंदपुर ग्राम पंचायतों सहित भूतनी द्वीप में लगभग डेढ़ लाख लोग रहते हैं. भूतनी द्वीप के निवासी बाढ़ की आशंका से भयभीत हैं. हमेशा की तरह, प्रशासन इस संकट से निबटने के लिए तैयार नहीं है और असमर्थ है. शुभेंदु ने राज्य सरकार से मांग की है कि जल्द से जल्द सरकारी शिविर बनाकर बाढ़ प्रभावित इलाकों के निवासियों को स्थानांतरित करने, शिविरों में खाना पकाने की व्यवस्था की जाये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है