वाहन की टक्कर से साइकिल सवार की मौत, चालक किया गया गिरफ्तार
दक्षिण 24 परगना के जयनगर थाना क्षेत्र के ढोसा बाजार के पास शुक्रवार दोपहर एक तेज रफ्तार छोटे मालवाहक वाहन ने साइकिल सवार अरुण चक्रवर्ती को टक्कर मार दी
जयनगर. दक्षिण 24 परगना के जयनगर थाना क्षेत्र के ढोसा बाजार के पास शुक्रवार दोपहर एक तेज रफ्तार छोटे मालवाहक वाहन ने साइकिल सवार अरुण चक्रवर्ती को टक्कर मार दी, जिससे उनकी मौत हो गयी. अरुण ढोसा चंदनेश्वर पंचायत इलाके के निवासी थे. स्थानीय सूत्रों के अनुसार, अरुण बाजार से घर लौट रहे थे, तभी तेज गति से आ रहे वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी. उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया, लेकिन चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने वाहन रोककर चालक को पकड़ लिया. जयनगर थाना और ढोसा फांड़ी की पुलिस टीम मौके पर पहुंची, भीड़ को शांत कर वाहन जब्त किया. पुलिस ने चालक मोहम्मद शाहिद (31), जो महानगर के चितपुर इलाके का निवासी है, को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी है. घटना के बाद क्षेत्र में आक्रोश व्याप्त है और स्थानीय लोगों ने तेज रफ्तार वाहनों पर रोकथाम तथा नियमित निगरानी बढ़ाने की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
