रिसड़ा के जगद्धात्री पूजा पंडालों में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़

चंदननगर में जगद्धात्री पूजा के विसर्जन के बाद अब रिसड़ा में भव्य प्रतिमाओं और कलात्मक पंडालों के दर्शन के लिए भारी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे.

By SUBODH KUMAR SINGH | November 3, 2025 12:55 AM

हुगली. चंदननगर में जगद्धात्री पूजा के विसर्जन के बाद अब रिसड़ा में भव्य प्रतिमाओं और कलात्मक पंडालों के दर्शन के लिए भारी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे. रविवार की छुट्टी के दिन पार्क तरुण दल, पार्क सम्मेलनी, बालक संघ, नेताजी संघ, चारबत्ती मोड़, लेनिन माठ, शारदा माता, हरि सभा, युवा गोष्ठी सहित कई पूजा मंडपों में दर्शनार्थियों का तांता लगा रहा. चंदननगर के पुलिस कमिश्नर अमित पी. जवालगी के निर्देश पर, रिसड़ा थाना प्रभारी संजय सरकार के नेतृत्व में सुरक्षा के कड़े और व्यापक प्रबंध किये गये.

श्रीमानी पाड़ा स्थित तरुण समिति इस वर्ष अपनी 67वीं वर्षगांठ मना रही है. समिति के सदस्य हेमंत शर्मा ने बताया कि पिछले आठ महीनों की मेहनत से प्रतिमा और पंडाल का निर्माण कार्य पूरा हुआ है. मां जगद्धात्री की अलौकिक प्रतिमा की साज-सज्जा प्रसिद्ध कारीगर बीचाली ने की है, जबकि विभिन्न सामाजिक संस्थाओं ने इस मंडप को पुरस्कृत भी किया.

वहीं, एनएस रोड स्थित नेताजी संघ के कपिल प्रसाद साव और प्रकाश शाह ने बताया कि यह पूजा अपने 41वें वर्ष में है. दक्षिण भारतीय शैली में बने इस पंडाल की शिलामूर्ति चुंचुड़ा के मूर्तिकार काशी पाल ने तैयार की है. भक्तों की भारी भीड़ देर रात तक कलात्मक पंडाल और भव्य प्रतिमा के दर्शन करती रही, जिससे रिसड़ा में उत्सव का माहौल बन गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है