नाबालिग से दुष्कर्म व हत्या के आरोप में चचेरा भाई हुआ गिरफ्तार
नाबालिग चचेरी बहन को चॉकलेट का लालच देकर पहले दुष्कर्म किया. बाद में उसकी हत्या कर दी गयी. इस मामले में चचेरे भाई को गिरफ्तार कर लिया गया है.
डायमंड हार्बर. नाबालिग चचेरी बहन को चॉकलेट का लालच देकर पहले दुष्कर्म किया. बाद में उसकी हत्या कर दी गयी. इस मामले में चचेरे भाई को गिरफ्तार कर लिया गया है. यह घटना दक्षिण 24 परगना के उस्ती थाना अंतर्गत कालिकापोटा के फकीरपाड़ा में हुई. गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान हबीबुल्लाह लस्कर के रूप में हुई है. पुलिस सूत्रों के अनुसार घटना कई दिन पहले की है. विभिन्न स्थानों पर तलाशी के बाद पुलिस को पता चला कि नाबालिग को आखिरी बार उसके लापता होने वाले दिन चचेरे भाई के साथ देखा गया था. इसके बाद पुलिस ने युवक को पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया. डायमंड हार्बर पुलिस जिले के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मिठुन कुमार दे ने बताया कि पुलिस पूछताछ के दौरान आरोपी हबीबुल्लाह लस्कर ने अपराध कबूल कर लिया. उसे गिरफ्तार कर डायमंड हार्बर एसीजेएम कोर्ट भेज दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
