नबान्न अभियान के दौरान अभया की मां को लगी चोट पर हाइकोर्ट ने मांगी रिपोर्ट

आरोप है कि नबान्न अभियान के दौरान पुलिस की मार से अभया की मां भी घायल हुई थीं.

By SANDIP TIWARI | August 28, 2025 12:53 AM

कोलकाता. आरजी कर मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में जूनियर डॉक्टर के साथ दुष्कर्म के बाद हत्या की घटना की बरसी के दिन नौ अगस्त को नबान्न अभियान हुआ था. आरोप है कि नबान्न अभियान के दौरान पुलिस की मार से अभया की मां भी घायल हुई थीं. हालांकि, कोलकाता पुलिस की डीसी सेंट्रल इंदिरा मुखर्जी ने कहा था कि अगर ऐसी कोई घटना हुई है, तो पुलिस जरूर जांच करेगी. हालांकि, उन्होंने इस प्रकार की किसी भी घटना से इनकार कर दिया था. इसी बीच, अभया के माता-पिता ने एक मामला दायर किया था, जिस पर बुधवार को सुनवाई करते हुए हाइकोर्ट के न्यायाधीश तीर्थंकर घोष ने निजी अस्पताल से अभया की मां की स्थिति के बारे में रिपोर्ट तलब की है, जहां उनका इलाज चल रहा है. अदालत के आदेशानुसार, न्यूमार्केट और शेक्सपियर सरणी पुलिस थानों द्वारा रिपोर्ट पहले ही प्रस्तुत की जा चुकी है. इसे देखते हुए, न्यायाधीश ने कहा कि परिवार की शिकायत के आधार पर पुलिस को ”जीरो एफआइआर” या अन्य कार्रवाई की जानी चाहिए थी. साथ ही हाइकोर्ट ने कहा कि राज्य द्वारा प्रस्तुत रिपोर्ट भी अधूरी है. यह कहते हुए न्यायाधीश ने निजी अस्पताल को मेडिकल रिपोर्ट पेश करने का निर्देश दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है