मॉडर्न इंग्लिश को लेकर काउंसिल ने सभी स्कूलों को जारी किया निर्देश
काउंसिल द्वारा जारी परिपत्र में कहा गया है : आइएससी स्तर पर आधुनिक अंग्रेजी की शुरुआत विभिन्न आकांक्षाओं और रुचियों वाले शिक्षार्थियों के लिए एक प्रैक्टिकल विकल्प प्रदान करती है.
संवाददाता, कलकत्ता
द काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एक्जामिनेशंस (सीआइएससीइ) ने काउंसिल से जुड़े सभी स्कूल के प्रिंसिपल को नोटिस भेजकर आइएससी (कक्षा 12) स्तर पर अंग्रेजी के विकल्प के रूप में नव-प्रवर्तित मॉडर्न इंग्लिश के पाठ्यक्रम में 21वीं सदी के शिक्षार्थियों के लिए प्रासंगिक ””समकालीन विषय”” शामिल करने का निर्देश दिया है. काउंसिल द्वारा जारी परिपत्र में कहा गया है : आइएससी स्तर पर आधुनिक अंग्रेजी की शुरुआत विभिन्न आकांक्षाओं और रुचियों वाले शिक्षार्थियों के लिए एक प्रैक्टिकल विकल्प प्रदान करती है. इसे साहित्य की बदलती गतिशीलता को संबोधित करने के लिए डिजाइन किया गया है. फरवरी में सीआइएससीइ ने घोषणा की थी कि 2027 में आइएससी (12वीं) के विद्यार्थी अंग्रेजी या आधुनिक अंग्रेजी व गणित या एप्लाइड मैथ्स पर पेपर लिखेंगे. आइसीएसइ (कक्षा 10) के वर्तमान बैच के विद्यार्थियों को विषयों का चयन करना होगा. काउंसिल का यह परिपत्र इंग्लिश और मॉडर्न इंग्लिश के संबंध में ””स्कूलों द्वारा उठाये गये सामान्य प्रश्नों और चिंताओं”” के जवाब में जारी किया गया है. काउंसिल ने प्रश्नों को प्रश्न-उत्तर प्रारूप में संकलित कर उनका समाधान किया है. काउंसिल के एक अधिकारी ने बताया कि आधुनिक अंग्रेजी पाठ्यक्रम 21वीं सदी के शिक्षार्थियों के लिए प्रासंगिक समकालीन विषयों और बदलती गतिशीलता को दर्शाता है, जहां दोनों विषय आधुनिक अंग्रेजी और अंग्रेजी, शिक्षार्थियों को वांछित योग्यता से लैस करते हैं, वहीं, आधुनिक अंग्रेजी को साहित्य के माध्यम से आधुनिक और सार्वभौमिक अनुभवों की खोज में रुचि रखने वाले छात्रों के लिए तैयार किया गया है. काउंसिल द्वारा भेजे गये परिपत्र में कहा गया है कि आधुनिक अंग्रेजी और अंग्रेजी दोनों में दो पेपर होंगे, अंग्रेजी भाषा और अंग्रेजी साहित्य.
मॉडर्न इंग्लिश के पेपर 2 (अंग्रेजी साहित्य) का पैटर्न अलग होगा. दोनों विषयों के लिए अंग्रेजी भाषा का पेपर एक समान रहेगा. मॉडर्न इंग्लिश के लिए नमूना प्रश्न पत्र मई या जून में जारी किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
